scriptप्रेमिका ने कहा-होटल में तमाशा मत करो… 5 मिनट बाद जो हुआ, वो रोंगटे खड़े कर देगा | Patrika News
आगरा

प्रेमिका ने कहा-होटल में तमाशा मत करो… 5 मिनट बाद जो हुआ, वो रोंगटे खड़े कर देगा

Agra Shocking Love Story: आगरा के एक होटल में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक युवक ने अपनी प्रेमिका के सामने खुद को आग लगा ली। कमरे में मौजूद युवती उसे बचाने की कोशिश में खुद भी झुलस गई। युवक अपनी प्रेमिका की कहीं और तय हुई शादी से आहत था।

आगराApr 09, 2025 / 08:43 am

Aman Pandey

Agra hotel suicide attemp, agra News,
FaceBook Love Story: आगरा के हरीपर्वत इलाके में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। होटल किंग पार्क एवेन्यू के कमरे में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के सामने खुद को आग लगा ली। युवक की प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो गई थी, जि‌ससे युवक आहत था।
घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। सैनिक नगर, टेढ़ी बगिया का 30 वर्षीय चंद्रशेखर अपनी प्रेमिका के साथ होटल पहुंचा। दोनों ने होटल स्टाफ को पति-पत्नी बताया। पहचान के तौर पर अपनी आईडी भी दी। इसके बाद उन्हें दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 201 दिया गया।
Love and beautiful proposals, Agra hotel suicide attempt ,Man sets himself on fire in front of girlfriend, Lover burns himself in hotel room ,Agra shocking love story, Hotel King Park Avenue incident, Man attempts suicide over girlfriend’s marriage, Agra news self-immolation ,Facebook love ends in tragedy, Agra hotel room fire incident, Lover suicide attempt in Agra , Facebook relationship tragedy, Agra man burns himself Self-immolation in hotel room ,Love triangle gone wrong, Agra viral news 2025, Man upset over girlfriend engagement ,Heartbroken lover takes extreme step, Real life love story ends in fire ,Married man burns himself for love Room 201 Agra hotel fire

‘पापा को फोन कर, कह दे शादी नहीं करनी’

कमरे में पहुंचते ही युवती फ्रेश होने चली गई। जब वह करीब पांच मिनट बाद बाहर आई, तो कमरे में ज्वलीन पदार्थ की बदबू फैली हुई थी। चंद्रशेखर के हाथ में माचिस थी। उसने चंद्रशेखर से पूछा कि ये बदबू कहां से आ रही है। पर चंद्रशेखर ने युवती से कहा कि अपने पापा को फोन कर। कह दे कि तू शादी नहीं करना चाहती। इसे युवती घबरा गई। बोली घर चलकर बात करेंगे। होटल में तमाशा मत करो।

प्रेमी ने होटल में खुद को लगाई आग

गुस्से में चंद्रशेखर ने माचिस से खुद को आग लगा ली। इससे युवती की चीख निकल पड़ी। उसने पलंग से कंबल उठाकर आग बुझाने की कोशिश की, जिससे उसके हाथ जल गए। शोर सुनकर होटल दौड़ कर कमरे में पहुंचे। आग बुझाने का प्रयास किया। इतने में पुलिस भी पहुंच गई। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।
Agra hotel suicide attempt ,Man sets himself on fire in front of girlfriend, Lover burns himself in hotel room ,Agra shocking love story, Hotel King Park Avenue incident, Man attempts suicide over girlfriend’s marriage, Agra news self-immolation ,Facebook love ends in tragedy, Agra hotel room fire incident, Lover suicide attempt in Agra , Facebook relationship tragedy, Agra man burns himself Self-immolation in hotel room ,Love triangle gone wrong, Agra viral news 2025, Man upset over girlfriend engagement ,Heartbroken lover takes extreme step, Real life love story ends in fire ,Married man burns himself for love Room 201 Agra hotel fire
यह भी पढ़ें

काश सुन ली होती पुलिस …महाकाल के सामने दो बेटों संग कूदी महिला की कटकर मौत, चारों ओर फैल गए मांस के लोथड़े

युवक का 80 प्रतिशत शरीर जल चुका है। उसकी हालत गंभीर है।वहीं, युवती को भी जलने के चलते प्राथमिक इलाज देना पड़ा। सूचना पर युवती के पिता अस्पताल पहुंचे और बेटी को अपने साथ ले गए।

डेढ़ साल पहले शुरू हुई थी प्रेम कहानी

चंद्रशेखर चांदी की ढलाई का काम करता है। करीब दस साल पहले उसकी शादी अंजली से हुई थी और अब दो बच्चे भी हैं। करीब डेढ़ साल पहले उसकी जिंदगी में एक नया मोड़ आया। उसकी फेसबुक पर एक युवती से पहचान हुई। साल 2022 में युवती शादी हुई थी, लेकिन पति से तलाक के लिए कोर्ट में केस लड़ रही थी।
यह भी पढ़ें

7000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया 20 अप्रैल तक होगी पूरी, जानें कब मिलेंगे नियुक्ति पत्र

शुरुआत में चंद्रशेखर ने उसे सिर्फ एक दोस्त की तरह समझा। लेकिन समय के साथ दोनों की बातचीत बढ़ती गई। चंद्रशेखर ने न सिर्फ उसका साथ दिया, बल्कि कोर्ट-कचहरी के मामले में भी उसकी मदद करने लगा। धीरे-धीरे ये रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ गया और प्यार में बदल गया।
यह भी पढ़ें

नाबालिक किशोरी को जबरदस्ती कार में डालकर 20 किलोमीटर दूर जंगल ले गए, मुकदमा दर्ज

युवती का कुछ माह पहले हुआ तलाक

युवती का कुछ माह पूर्व पति से तलाक हो गया। इसके बाद युवती के परिजनों ने उसका रिश्ता तय कर दिया। पांच-छह दिन पहले इसकी जानकारी चंद्रशेखर को हुई। तभी से वह युवती से मिलने के लिए दबाव बना रहा था। सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर से कारखाने जाने की बात कहकर घर से आया थ। वहीं, युवती मंदिर जाने की बात बोलकर घर से निकली थी।

Hindi News / Agra / प्रेमिका ने कहा-होटल में तमाशा मत करो… 5 मिनट बाद जो हुआ, वो रोंगटे खड़े कर देगा

ट्रेंडिंग वीडियो