सपा नेता ने क्या कहा ?
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा, “कौन करणी सेना ? कई ‘करणी सेना’ यहां घूम रही हैं। मैंने संसद में जो कहा, लोगों की राय अलग हो सकती है, लेकिन असहमति जताने के दूसरे तरीके भी हैं। अगर किसी को ठेस पहुंची है, तो लोगों को संवैधानिक तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए।
कोर्ट के सवाल पर क्या कहा ?
उन्होंने आगे कहा कि यहां हिंसा स्वीकार नहीं है लेकिन, जिस तरह के तत्व हिंसक स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं – यह देश के लिए अच्छा नहीं है। जब मुझे धमकियां मिल रही हैं, तो मैं क्या करूं, उन्होंने मेरे परिवार को खत्म करने की कोशिश की और मेरे घर पर बुलडोजर लेकर आए। मेरे पास क्या विकल्प बचे हैं? मुझे कोर्ट जाना होगा, और मैंने वही किया। राज्यसभा में दिया था बयान
राज्यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को कहा था, ‘भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था।”