छापे के दौरान बन गए अनजान
पुलिस ने जब दबिश दी तो सभी आरोपी अलग-अलग टेबल पर बैठ गए। पुलिस से कहने लगे कि वे ग्राहक हैं। पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो सभी परिचित निकले। एक-दूसरे के लगातार संपर्क में रहते हैं। सभी के मोबाइल पर आईपीएल के सट्टे के साक्ष्य भी मिले।
पुलिस ने इन लोगों को दबोचा
आर्ईपीएल का सट्टा लगा रहे गैंग के पकड़ में आते ही सनसनी फैल गई। पुलिस ने कैफे संचालक गौतम धाकड़ उर्फ रिंकू, बबलू धाकड़, हर्ष स्वरूप धाकड़, विजेंद्र सिंह, निखिल सिंह, डोरीलाल, नितिन शर्मा, राकेश शर्मा, विजय सिंह को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि एक्सयूवी हर्षस्वरूप धाकड़ की थी। वह चांदी कारोबारी हैं। आईपीएल का सट्टा भी लगवाते हैं। उन्होंने कई कारोबारियों को सट्टे की लत लगवा दी है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपित नाई की मंडी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। कोई सुभाष कालोनी में रहता है तो कोई धाकरान इलाके में रहता है। इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।