रामजीलाल सुमन ने क्या कहा ?
आगरा में राणा सांगा पर बयान देने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ की सपा सांसाद रामजीलाल सुमन के एक और बयान से बवाल मच गया। आंबेडकर जयंती के मौके पर आगरा के सपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रामजीलाल सुमन ने कहा कि गड़े मुर्दे मत उखाड़ो। तुम कहते हो हर मस्जिद के नीचे मंदिर है तो हमें यह कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है।
करणी सेना को सरहद पर जाना चाहिए: सुमन
सुमन ने करणी सेना पर हमला बोलेते हुए कहा कि हमारे देश में तीन सेनाएं है अब हमारे बीच नई सेना पैदा हो गई। उन्होंने कहा कि करणी सेना को देश की सरहद पर जाकर रक्षा करनी चाहिए और चीन से देश को बचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये उनकी अकेले की लड़ाई नहीं है बल्कि पीडीए की लड़ाई है। सपा के राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह लड़ाई उन लोगों से है जो हिंदुस्तान के मुसलमान को बाबर की औलाद कहते हैं। करणी सेना को खुली चुनौती, मैदान तैयार है सुमन
उन्होंने करणी सेना को चेतावनी देते हुए कहा कि 19 अप्रैल को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं जिसके बाद लड़ाई का मैदान तैयार होगा और दो-दो हाथ होंगे। इस लड़ाई को कोई माई का लाल नहीं हरा सकता। गौरतलब है कि सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था। इसे लेकर करणी सेना में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है। करणी सेना ने आगारा में बीते शनिवार को राणा सांगा की जयंती पर आगरा में रक्त स्वाभिमान रैली भी की थी।