scriptराणा सांगा के बाद रामजीलाल सुमन का एक और विवादित बयान, करणी सेना पर बोला हमला, पूछा-तुम में किसका, हर मंदिर के नीचे एक…  | Ramjilal Suman Controversial Statement | Patrika News
आगरा

राणा सांगा के बाद रामजीलाल सुमन का एक और विवादित बयान, करणी सेना पर बोला हमला, पूछा-तुम में किसका, हर मंदिर के नीचे एक… 

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा और बाबर पर विवादित बयान से करणी सेना भड़की, सियासी बवाल तेज, 19 अप्रैल को अखिलेश यादव की आगरा यात्रा अहम।

आगराApr 15, 2025 / 01:47 pm

ओम शर्मा

रामजीलाल सुमन

रामजीलाल सुमन

रामजीलाल सुमन के बयान पर सियासी हंगामा मचा हुआ है। राणा सांगा को लेकर उनके बयान पर करणी सेना ने मोर्चा खोल रखा है। मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि सपा सांसद सुमन ने फिर बायान देकर बवाल कर दिया है। उन्होंने पूछा की मुसमानों में बाबर का DNA तो तुम में किसका है? 

रामजीलाल सुमन ने क्या कहा ?

आगरा में राणा सांगा पर बयान देने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ की सपा सांसाद रामजीलाल सुमन के एक और बयान से बवाल मच गया। आंबेडकर जयंती के मौके पर आगरा के सपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रामजीलाल सुमन ने कहा कि गड़े मुर्दे मत उखाड़ो। तुम कहते हो हर मस्जिद के नीचे मंदिर है तो हमें यह कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है। 

करणी सेना को सरहद पर जाना चाहिए: सुमन

सुमन ने करणी सेना पर हमला बोलेते हुए कहा कि हमारे देश में तीन सेनाएं है अब हमारे बीच नई सेना पैदा हो गई। उन्होंने कहा कि करणी सेना को देश की सरहद पर जाकर रक्षा करनी चाहिए और चीन से देश को बचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये उनकी अकेले की लड़ाई नहीं है बल्कि पीडीए की लड़ाई है। सपा के राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह लड़ाई उन लोगों से है जो हिंदुस्तान के मुसलमान को बाबर की औलाद कहते हैं। 
यह भी पढ़ें

राणा सांगा के बाद करणी सेना पर रामजीलाल सुमन ने किया हमला, कहा- कौन करणी सेना ? तमाम करणी सेना…

करणी सेना को खुली चुनौती, मैदान तैयार है सुमन 

उन्होंने करणी सेना को चेतावनी देते हुए कहा कि 19 अप्रैल को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं  जिसके बाद लड़ाई का मैदान तैयार होगा और दो-दो हाथ होंगे। इस लड़ाई को कोई माई का लाल नहीं हरा सकता। गौरतलब है कि सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था। इसे लेकर करणी सेना में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है। करणी सेना ने आगारा में बीते शनिवार को राणा सांगा की जयंती पर आगरा में रक्त स्वाभिमान रैली भी की थी। 

Hindi News / Agra / राणा सांगा के बाद रामजीलाल सुमन का एक और विवादित बयान, करणी सेना पर बोला हमला, पूछा-तुम में किसका, हर मंदिर के नीचे एक… 

ट्रेंडिंग वीडियो