TCS Employee in Agra Commits Suicide: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चौंकाने वाला केस सामने आया है, जहां के TCS मैनेजर ने पत्नी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले उन्होंने करीब 6 मिनट 57 सेकंड का एक वीडियो बनाया। वीडियो में TCS मैनेजर मानव शर्मा ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी को बताया है। इस मामले में मृतक के पिता ने थाना सदर में तहरीर दी है।
मानव शर्मा ने गले में फंदा डाला है और रोते हुए एक वीडियो बनाया, जो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने कहा, “यह अधिकारियों, पुलिस और कानून के लिए है। कानून की आलोचना करने की जरूरत है वरना एक समय ऐसा आएगा जब कोई आदमी नहीं रहेगा, जिस पर आप इल्जाम लगा सको। मैं अपना बता देता हूं। मुझे पता चला कि मेरी वाइफ का अफेयर है। पर कोई बात नहीं। मुझे जाने से कोई दिक्कत नहीं है। मैं तो जाना चाहता हूं।”
‘मर्दों के बारे में कोई तो सोचो’
उन्होंने आगे कहा, “मैं फिर भी यह कहना चाहता हूं कि मर्दों का सोचो। प्लीज सोचो। अरे, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। बेचारे बहुत अकेले हैं। पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी। मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।” उन्होंने वीडियो में यह बताया कि मैंने पहले भी कई बार सुसाइड अटेम्प्ट किया है। यह वीडियो 24 फरवरी का बताया जा रहा है।
TCS मैनेजर मानव शर्मा की पत्नी निकिता शर्मा ने बताया कि उनके पति मानव ने तीन बार फांसी लगाने की कोशिश की थी। एक बार उन्होंने खुद फंदा काटकर उनकी जान बचाई थी। इसके बाद वह उन्हें आगरा लेकर आईं। निकिता के मुताबिक, मानव खुशी-खुशी उन्हें घर छोड़कर गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि यह गलत है कि मर्दों की कोई नहीं सुनता।
पति करता था मारपीट और शराब पीता था
निकिता ने आरोप लगाया कि मानव उनके साथ मारपीट करते थे और शराब पीते थे। उन्होंने यह बात उनके माता-पिता को बताई, लेकिन उन्होंने कहा कि यह पति-पत्नी का मामला है, इसमें कोई तीसरा नहीं आएगा। निकिता के अनुसार, जिस दिन मानव की मौत हुई, उन्होंने उसकी बहन को इसकी जानकारी दी, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। निकिता ने बताया कि जब मानव की डेड बॉडी आई, तो वह उनके घर गई थीं, लेकिन दो दिन बाद उन्हें जबरदस्ती घर से निकाल दिया गया।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस आयुक्तालय आगरा ने इस मामले पर सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।”
नोट: अगर आपको या आपके किसी परिचित को खुदकुशी का ख्याल आ रहा है, तो यह गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है। तुरंत मदद लें। आप भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं। यहां आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको जरूरी परामर्श देंगे। याद रखें, जान है तो जहान है।
Hindi News / Agra / TCS Manager Suicide: आगरा में Atul Subhash जैसा मामला, पत्नी से परेशान होकर TCS मैनेजर ने किया सुसाइड