श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने की विशेष व्यवस्थाएं
भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए कई कदम उठाए। श्रद्धालुओं को गर्भगृह में आसानी से प्रवेश देने के लिए विशेष रिकॉर्डिंग व्यवस्था की गई और लाइन को सुव्यवस्थित कर दर्शन कराए गए। प्रशासन ने इस दौरान सुगम दर्शन और प्रोटोकॉल दर्शन को बंद कर दिया ताकि सभी को समान अवसर मिल सके।
अब तक तीन करोड़ श्रद्धालु पहुंचे काशी
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि 12 जनवरी से अब तक महाकुंभ के दौरान तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु वाराणसी आ चुके हैं। अगले कुछ दिनों में और श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके बाद सामान्य दिनों की तरह दर्शन जारी रहेगा। सुरक्षा और सुविधा पर विशेष ध्यान
काशी की जनता और विभिन्न विभागों के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा। सीसीटीवी कैमरों के जरिए श्रद्धालुओं की संख्या दर्ज की गई ताकि आंकड़े सही-सटीक रह सकें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में सफल आयोजन
मंडलायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यह आयोजन सुचारू रूप से पूरा हुआ। उनके निर्देशानुसार सभी विभागों ने मिलकर काम किया और श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं प्रदान कीं। उन्होंने काशीवासियों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह महापर्व सफल हो पाया।