Ahmedabad: पक्षियों की दुनिया से रूबरू हो सकेंगे शहरवासी, 5 से देखा जा सकेगा नजारा
साबरमती रिवरफ्रंट डवलेपमेंट व मनपा की अनूठी पहल, क्षेत्र में 191 पक्षियों को देखा गया


अहमदाबाद शहर के साबरमती रिवरफ्रंट पर शहरवासी आगामी पांच जुलाई से हर शनिवार और रविवार को पक्षियों की दुनिया से रू-ब-रू हो सकेंगे। साबरमती रिवरफ्रंट डवलपमेंट कॉरपोरेशन लि. (एसआरएफडीसीएल) व अहमदाबाद महानगरपालिका (मनपा) ने यह अनूठी पहल की है। जिसमें रिवर फ्रंट स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क, फ्लावर पार्क,दूधेश्वर ब्रिज तथा रेलवे ब्रिज से सुभाष ब्रिज तक के क्षेत्र में पक्षियों के कलरव व उनकी मौज-मस्ती को नजदीकी से देखने का मौका मिलेगा।पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा शहरी जैव विविधिता के महत्व को उजागर करने के लिए यह पहल की गई है। इसके तहत रिवरफ्रंट पर आयोजित मार्गदर्शित बर्ड वॉचिंग एक स्मरणीय अनुभव होगा। इस क्षेत्र में अब तक 191 तरह के पक्षियों को देखा गया है। इसका मतलब है कि यह जगह पक्षियों की बड़े पैमाने पर संख्या है। सुबह छह से आठ और शाम को पांच से सात बजे तक इस आनंद को महसूस किया जा सकता है। पक्षियों की दैनिक गतिविधियों को निहारने के लिए टेलिस्कॉप बायनोक्यूलर्स, पक्षियों की पहचान के लिए हैंडबुक और इच्छुकों को पक्षियों का फोटो लेने के लिए कैमरों की भी व्यवस्था है।अनुभवी बर्ड वॉचर्स के मार्गदर्शन में लोगों के लिए यह न सिर्फ मनोरंजन बल्कि शहरी जैव विविधता को देखने और समझने के लिए एक अनूठा अनुभव होगा।
Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: पक्षियों की दुनिया से रूबरू हो सकेंगे शहरवासी, 5 से देखा जा सकेगा नजारा