केस रफा दफा करने के नाम पर वसूली
क्राइम ब्रांच के तहत आरोपी कौशलेन्द्र कुमार मुख्य आरोपी है। वह एक युवती की मदद से टिंडर एप्लीकेशन से धनवान व्यक्ति का संपर्क कराता। उस व्यक्ति से मित्रता होने पर दोनों को मिलने के लिए राजी करता। व्यक्ति की जब युवती से मुलाकात हो जाती। उसके बाद युवती से कहता कि वह व्यक्ति से कहे कि उसने मारपीट की है, जिससे उसके विरुद्ध पुलिस में शिकायत की गई है। फिर कौशलेन्द्र पुलिस कर्मचारी बनकर उस व्यक्ति को धमकाता। केस रफा दफा करने के लिए पैसों की मांग करके उसे ब्लैकमेल करता था। ऐसा कर उसने शिकायतकर्ता के पास से गुगल पे, आरटीजीएस के जरिए 1.66 करोड़ रुपए जबरन वसूल कर लिए थे। इसकी शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने उसे और उसके मददगार व्यक्ति को धर दबोचा है।