scriptAhmedabad: हनीट्रैप में फंसा कर 1.66 करोड़ ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार | Ahmedabad: Two accused arrested for cheating people of Rs 1.66 crores through honeytrap | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: हनीट्रैप में फंसा कर 1.66 करोड़ ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में दर्ज हुई है एफआईआर, बिहार से दबोचा

अहमदाबादMay 10, 2025 / 11:12 pm

nagendra singh rathore

Crime branch
Ahmedabad. डेटिंग एप्लीकेशन के जरिए संपर्क कर हनीट्रैप में फंसाने के बाद पुलिसकर्मी बन डरा धमकाकर 1.66 करोड़ वसूलने के मामले में क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को पकड़ा है। इन्हें बिहार के औरंगाबाद से दबोचा है।पकड़े गए आरोपियों में बिहार के औरंगाबाद जिले के ददपा गांव निवासी मुख्य आरोपी कौशलेन्द्र कुमार अवधेश सिंह और झारखंड के पलामू जिले के ढेकचा गांव निवासी अरुण कुमार सुरेश मधूसिंह शामिल हैं। दोनों को कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने आरोपियों का 17 मई तक का रिमांड मंजूर किया है।

केस रफा दफा करने के नाम पर वसूली

क्राइम ब्रांच के तहत आरोपी कौशलेन्द्र कुमार मुख्य आरोपी है। वह एक युवती की मदद से टिंडर एप्लीकेशन से धनवान व्यक्ति का संपर्क कराता। उस व्यक्ति से मित्रता होने पर दोनों को मिलने के लिए राजी करता। व्यक्ति की जब युवती से मुलाकात हो जाती। उसके बाद युवती से कहता कि वह व्यक्ति से कहे कि उसने मारपीट की है, जिससे उसके विरुद्ध पुलिस में शिकायत की गई है। फिर कौशलेन्द्र पुलिस कर्मचारी बनकर उस व्यक्ति को धमकाता। केस रफा दफा करने के लिए पैसों की मांग करके उसे ब्लैकमेल करता था। ऐसा कर उसने शिकायतकर्ता के पास से गुगल पे, आरटीजीएस के जरिए 1.66 करोड़ रुपए जबरन वसूल कर लिए थे। इसकी शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने उसे और उसके मददगार व्यक्ति को धर दबोचा है।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: हनीट्रैप में फंसा कर 1.66 करोड़ ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो