Ahmedabad पुलिस अनुसार सरखेज में मुजम्मिल वडगामा ने 20 दिन पहले फैजलखान पठान के पास से व्यापार के लिए 1.60 लाख रुपए उधार लिए थे। यह राशि वह लौटा नहीं रहा था। घर जाने पर वह मिलता नहीं था। ऐसे में फैजलखान पठान ने इसकी जानकारी उसके चाचा रबनवाज पठान को दी। उन्होंने नाबालिग किशोर, अमीन मेमण उर्फ गोली, समीर कठियार को बताया और मुजम्मिल को तलाशने के लिए कहा। इस बीच 25 फरवरी की दोपहर को मुजम्मिल उसकी दुकान के पास मिल गया। उसे किशोर ने देख लिया और इसकी जानकारी रबनवाज को दी।
प्लास्टिक के पाइप से पिटाई
रबनवाज मुजम्मिल के पास गया और उसे मुख्तियार हुसैन गोरी की बाइक पर बिठाकर सफीलाला दरगाह के पीछे ले गया। जहां फैजल, किशओर, आमीन मेमण, समीर कठियार भी पहुंचे और इन सभी ने उसकी पिटाई की। प्लास्टिक की पाइप से वार किए, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी फैजलखान पठान (31) और रबनवाज पठान (41), मुख्तियार हुसैन गोरी (39) को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग किशोर को भी हिरासत में लिया है। आमीन मेमण उर्फ गोली और समीर कठियारा फरार हैं।