scriptअरवल्ली जिले को 282 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात | Aravalli district gets the gift of development works worth Rs 282 crore | Patrika News
अहमदाबाद

अरवल्ली जिले को 282 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

सीएम भूपेंद्र पटेल ने मोडासा में किया शिलान्यास, लोकार्पण शामलाजी. मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को अरवल्ली जिले को 282 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने मोडासा में इन कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण किया।भिलोडा सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र को 43 करोड़ रुपए के खर्च से अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 125 बिस्तरों वाले उप […]

अहमदाबादApr 20, 2025 / 10:11 pm

Rajesh Bhatnagar

सीएम भूपेंद्र पटेल ने मोडासा में किया शिलान्यास, लोकार्पण

शामलाजी. मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को अरवल्ली जिले को 282 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने मोडासा में इन कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण किया।
भिलोडा सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र को 43 करोड़ रुपए के खर्च से अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 125 बिस्तरों वाले उप जिला अस्पताल में अपग्रेड किया गया है। सीएम ने इसके साथ ही मोडासा में 15 करोड़ रुपए के खर्च से नवनिर्मित आइकॉनिक बस पोर्ट, 140 करोड़ रुपए के खर्च से बनने वाली सड़कों, 33 करोड़ के खर्च से समरस कन्या और कुमार छात्रावास के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरपालिका के विकास कार्य और स्कूलों में स्मार्ट क्लास आदि का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

तहसीलों में आवश्यकतानुसार उप जिला अस्पताल की योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि तहसीलों में आवश्यकतानुसार जिला मुख्यालय जैसे सिविल अस्पताल बनाने के लिए सरकार ने उप जिला अस्पतालों के निर्माण की योजना बनाई है। ऐसे उप जिला अस्पताल 16 तहसीलों में संचालित हैं, जिनमें 100 बिस्तरों की सुविधा के साथ ही विभिन्न रोग विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से बेटे-बेटियों की पढ़ाई को प्रोत्साहन और सहायता देने के लिए शुरू की गई ‘नमो लक्ष्मी’ और ‘नमो सरस्वती’ योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

यूनिवर्सिटी खोलने की मांग पर विचार का संकेत

उन्होंने अन्न व नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री भीखूसिंह परमार की ओर से अरवल्ली जिले के लोगों के लिए एक यूनिवर्सिटी खोलने की मांग पर विचार करने का संकेत भी दिया। मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से उपकरण-सहायता का वितरण भी किया।

सभी विद्यालयों को स्मार्ट बनाने के प्रयास

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ कुबेर डिंडोर ने कहा कि हम राज्य के सभी विद्यालयों को स्मार्ट बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। राज्यमंत्री परमार ने मेश्वो डैम पर पक्की सड़क बनाने की मांग भी की। मुख्यमंत्री ने मोडासा में नवनिर्मित अत्याधुनिक सुविधा युक्त वंदे मातरम बस पोर्ट का निरीक्षण, सांसद शोभना बारैया के जनसंपर्क केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने मोडासा में आयोजित दिव्यांग सामूहिक विवाह उत्सव में नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं।

Hindi News / Ahmedabad / अरवल्ली जिले को 282 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो