तहसीलों में आवश्यकतानुसार उप जिला अस्पताल की योजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि तहसीलों में आवश्यकतानुसार जिला मुख्यालय जैसे सिविल अस्पताल बनाने के लिए सरकार ने उप जिला अस्पतालों के निर्माण की योजना बनाई है। ऐसे उप जिला अस्पताल 16 तहसीलों में संचालित हैं, जिनमें 100 बिस्तरों की सुविधा के साथ ही विभिन्न रोग विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से बेटे-बेटियों की पढ़ाई को प्रोत्साहन और सहायता देने के लिए शुरू की गई ‘नमो लक्ष्मी’ और ‘नमो सरस्वती’ योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
यूनिवर्सिटी खोलने की मांग पर विचार का संकेत
उन्होंने अन्न व नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री भीखूसिंह परमार की ओर से अरवल्ली जिले के लोगों के लिए एक यूनिवर्सिटी खोलने की मांग पर विचार करने का संकेत भी दिया। मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से उपकरण-सहायता का वितरण भी किया।
सभी विद्यालयों को स्मार्ट बनाने के प्रयास
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ कुबेर डिंडोर ने कहा कि हम राज्य के सभी विद्यालयों को स्मार्ट बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। राज्यमंत्री परमार ने मेश्वो डैम पर पक्की सड़क बनाने की मांग भी की। मुख्यमंत्री ने मोडासा में नवनिर्मित अत्याधुनिक सुविधा युक्त वंदे मातरम बस पोर्ट का निरीक्षण, सांसद शोभना बारैया के जनसंपर्क केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने मोडासा में आयोजित दिव्यांग सामूहिक विवाह उत्सव में नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं।