मनपा प्रशासन को भनक लगी तो एथिकल कमेटी के संबंध में जांच को टीम का गठन किया है। प्राथमिक जांच रिपोर्ट के तहत अस्पताल के फार्माकोलॉजिस्ट डॉ. देवांग राणा को अनुशासनहीनता व अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया। अन्य आठ चिकित्सकों की सेवा समाप्त कर दी। इसके अलावा तत्कालीन चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय किया है।मरीजों की जान से खिलवाड़
बताया जा रहा है कि क्लीनिकल रिसर्च में मरीजों पर दवाइयों का ट्रायल किया जा रहा था। नियमों की अनदेखी कर किए जा रहे इस ट्रायल में कई मरीजों की जिंदगी को भी खतरे में डाला गया। कई मरीजों को इसकी जानकारी भी नहीं दी गई थी। जांच में यह भी सामने आया कि कई निजी दवा कंपनियों के लिए ट्रायल किए जाने की आशंका है। इसकी जांच की जा रही है।
प्राथमिक रिपोर्ट के तहत अनियमितता, होगी कार्रवाई
पटेलस्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि प्राथमिक जांच में जांच कमेटी ने अनियमितता होने की बात कही है। इसमें पाया गया कि 38 दवाइयों के ट्रायल किए गए। आम तौर पर बड़े अस्पतालों को ट्रायल करने की अनुमति दी जाती है, लेकिन इसके लिए नियम होता है। इसमें नियमों को ताक पर रखा गया, यह गंभीर मुद्दा है। सरकार इस पर जांच कर कड़ी कार्रवाई करेगी।
500 मरीजों पर किए गए क्लीनिकल ट्रायल
पठानमनपा में विपक्षी दल कांग्रेस के नेता शहजाद खान पठान ने आरोप लगाया कि वीएस अस्पताल में अवैध रूप से एथिकल कमेटी ने करीब 500 मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल किए। पार्टी सोमवार को इसके विरोध प्रदर्शन करेगी। मनपा बोर्ड बैठक में भी मुद्दा उठाया जाएगा।