शहर पुलिस ने अब कांच लेपित डोर बेचने, संग्रह करने और उपयोग करने वालों पर कार्रवाई करने की तैयारी शुरू की है। वैसे उत्तरायण पर्व को देखते हुए 21 दिसंबर से 10 जनवरी 2025 तक 20 दिनों में चाइनीज डोर बेचने वालों के विरुद्ध शहर पुलिस ने 48 केस दर्ज किए गए हैं। इस संबंध में पुलिस आयुक्त की अधिसूचना का उल्लंघन करने के आरोप में 49 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। इसमें सबसे ज्यादा 32 केस अकेले जोन छह उपायुक्त कार्यालय क्षेत्र में किए गए हैं।
शहर पुलिस कंट्रोलरूम की प्रभारी उपायुक्त रीमा मुंशी ने संवाददाताओं को बताया कि इन आरोपियों के पास से चाइनीज डोर की 97 रील जब्त की गई हैं। तीन चरखों सहित कुल 27 हजार का मुद्दामाल जब्त किया है।
कार्रवाई के साथ जागरूकता पर भी जोर
उन्होंने बताया कि कांच लेपित डोर, चाइनीज डोर, टुक्कल, नायलोन की डोर बेचने वालों पर कार्रवाई तो शहर पुलिस कर ही रही है साथ ही डोर विक्रेताओं और लोगों को जानलेवा डोर से दूर रहने के लिए, इसकी बिक्री, संग्रह और उपयोग न करने के लिए जागरूक भी कर रही है। इसके लिए अब तक शहर में 9 जागरुकता कार्यक्रम भी शहर पुलिस की ओर से आयोजित किए जा चुके हैं।
उत्तरायण पर 12 हजार सुरक्षा कर्मी रहेंगे तैनात
उत्तरायण पर्व पर चाइनीज डोर, टुक्कल, कांच लेपित डोर की बिक्री रोकने और किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए 12 हजार पुलिस व सुरक्षा कर्मचारी तैनात रहेंगे। इसमें डीसीपी स्तर के 15 अधिकारी, एसीपी स्तर के 19, पीआई स्तर के 86, पीएसआई स्तर के 291, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल स्तर के 7840 और होमगार्ड के 3695 जवान शामिल हैं। इसके अलावा एसआरपीएफ की 28 कंपनियों की भी मदद ली जाएगी।