scriptपोरबंदर में कोस्टगार्ड का हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 की मौत | Coast Guard helicopter crashes in Porbandar, 3 killed | Patrika News
अहमदाबाद

पोरबंदर में कोस्टगार्ड का हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 की मौत

लैडिंग के दौरान हुआ हादसा, मृतकों में दो पायलट शामिल, 4 माह में दूसरी घटना

अहमदाबादJan 05, 2025 / 10:44 pm

nagendra singh rathore

helicopter crash in porbandar
पोरबंदर में रविवार दोपहर कोस्टगार्ड का एक एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर एमके-3 सीजी 859 अचानक क्रैश (दुर्घटनाग्रस्त) हो गया। पोरबंदर एयरपोर्ट रनवे पर हुई इस दुर्घटना में हेलिकॉप्टर में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें दो पायलट और एक एयर क्रू ड्राइवर शामिल है।
इंडियन कोस्टगार्ड की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया कि यह दुर्घटना पोरबंदर एयरपोर्ट रनवे पर रविवार दोपहर करीब 12.15 बजे हुई। कोस्टगार्ड का हेलिकॉप्टर अपनी नियमित (रुटीन) प्रशिक्षण उड़ान से लौट रहा था। लैडिंग के दौरान रनवे पर वह अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें कमांडैंट (जेजी) सौरभ, डिप्टी कमांडैंट एस के यादव और प्रधान नाविक मनोज की मौत हो गई। हेलिकॉप्टर क्रैश होने के मामले की जांच बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी की ओर से की जाएगी।

दिल्ली से जांच कमेटी आने की संभावना

पोरबंदर कोस्टगार्ड एयर एन्क्लेव में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन जवानों की मौत होने के मामले में दिल्ली से जांच के लिए कमेटी आने की संभावना है।

लैडिंग के समय हुआ क्रैश, 3 क्रू मैम्बर की मौत

पोरबंदर जिला पुलिस अधीक्षक भगीरथ सिंह जाडेजा ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार दोपहर 12:10 बजे हुई। पोरबंदर एयरपोर्ट रनवे पर कोस्टगार्ड का एक एडवांस लाइट व्हीकल हेलिकॉप्टर लैडिंग के समय क्रैश हो गया। उस समय हेलिकॉप्टर में तीन क्रू मैम्बर थे। तत्काल इन तीनों ही सदस्यों को रेस्क्यू करके भावसिंहजी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन वहां पर उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। यह हेलिकॉप्टर नियमित उड़ान से वापस लौट रहा था। इस घटना को लेकर जांच चल रही है। कोस्टगार्ड केे साथ मिलकर जारी जांच में कारणों का पता चलेगा।4 महीने में दूसरा हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, 6 जवान शहीद4 महीने पहले 2 सितंबर 2024 को भारतीय तटरक्षक (ICG) का एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ध्रुव) समुद्र में नाविकों को बचाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस समय भी उसमें सवार तीन क्रू मैम्बर शहीद हो गये थे। रविवार की घटना में भी तीन क्रू मैम्बरों की जान चली गई। बीते चार महीनों में हेलिकॉप्टर क्रैश होने की यह दूसरी घटना है, जिसमें छह जवानों की जान चली गई।

Hindi News / Ahmedabad / पोरबंदर में कोस्टगार्ड का हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो