scriptधान की आड़ में गांजा की तस्करी का पर्दाफाश, 10 लाख का गांजा जब्त, एक गिरफ्तार | Patrika News
अहमदाबाद

धान की आड़ में गांजा की तस्करी का पर्दाफाश, 10 लाख का गांजा जब्त, एक गिरफ्तार

ट्रक चालक ओडिशा से भरकर लाया था गांजा, मोरबी में फुटकर में बेचने की थी योजना

अहमदाबादJan 25, 2025 / 10:35 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad Rural
गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम के दवा बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश करने के बाद अहमदाबाद जिले की बगोदरा पुलिस ने गांजा तस्करी का पर्दाफाश किया है। गांजा को धान की बोरियों के पीछे छिपाकर ले जाया जा रहा था। अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर बगोदरा टोलटैक्स के पास बगोदरा पुलिस की टीम ने एक ट्रक से 10 लाख से ज्यादा का 102 किलोग्राम गांजा बरामद किया। ट्रक चालक को भी पकड़ लिया। इससे पहले अहमदाबाद शहर क्राइम ब्रांच भी ओडिशा से लाए गए गांजा को जब्त कर चुकी है।
इस मामले में ट्रक चालक मोरबी जिले के मफतियापरा निवासी अनवर अधाम (संधी) को गिरफ्तार कर लिया है। बगोदरा पुलिस के अनुसार धंधुका विभाग की सहायक पुलिस अधीक्षक वगीशा जोशी को सूचना मिली थी कि ओडिशा से ट्रक में गांजा भरकर लाया जा रहा है। इस गांजा को मोरबी ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर 24 जनवरी को बगोदरा पुलिस ने बगोदरा टोल टैक्स के पास वाहन चेकिंग शुरू की। जैसे ही यहां से बताए हुए नंबर का ट्रक गुजरा उसे रोककर उसकी तलाशी ली। ट्रक से 102 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा है।

प्लायवुड लेकर गया ओडिशा, गांजा भरकर लाया

ट्रक चालक अनवर से की गई प्राथमिक पूछताछ में उसने कबूला कि वह 15 जनवरी को मोरबी जिले के टंकारा से प्लायवुड को ट्रक में भरकर ओडिशा के संबलपुर गया था। वहां 19 जनवरी को पहुंचने के बाद ओडिशा के सोनपुर गांव में स्थित एक होटल पर चाय पीने रुका। होटल संचालक हिमांशु मेहर से गांजा की खरीदी की बात की तो उसने 3.50 लाख रुपए में 100 किलो से ज्यादा गांजा दिया, जिसे ट्रक में भरकर यह लौट रहा था। इसे यह मोरबी लाकर फुटकर में बेचने वाला था। रास्ते में इसने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा की एक राइस मिल से धान की बोरियां भरीं। इन बोरियों को उसे गोंडल ले जाना था। 7.20 लाख रुपए की 29 हजार किलो से ज्यादा धान को इसके मालिक को ले जाने के लिए पुलिस ने सूचना दे दी है। यह ट्रक अनवर ने ही दो महीने पहले खरीदा था।

Hindi News / Ahmedabad / धान की आड़ में गांजा की तस्करी का पर्दाफाश, 10 लाख का गांजा जब्त, एक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो