बनासकांठा जिले की धानेरा में साढ़े 4 इंच, बनासकांठा जिले की दांतीवाड़ा व वडगाम तहसील में करीब तीन इंच से ज्यादा पानी बरसा।
सौराष्ट्र की भी कई तहसीलों में मूसलाधार
बारिश के चलते चहुं ओर पानी-पानी नजर आ रहा है। राजकोट जिले की जामकंडोरणा व धोराजी में क्रमश: साढ़े चार इंच व साढ़े तीन इंच के आसपास पानी बरसा। जामनगर की जोडिया, लालपुर, सुरेंद्रनगर की चूडा व वढवाण में भी साढ़े तीन इंच से अधिक पानी बरस गया।सुरेंद्रनगर, अरवल्ली, महेसाणा, राजकोट, बनासकांठा, बोटाद, जामनगर, तापी, अहमदाबाद और जूनागढ़ जिलों की 15 अलग-अलग तहसीलों में दो से लेकर तीन इंच तक बारिश हो गई। 29 तहसीलों में एक इंच से अधिक बारिश हुई।
24 घंटे में वडगाम में साढ़े आठ इंच
गुरुवार सुबह छह बजे पूरे हुए 24 घंटे में बनासकांठा जिले की वडगाम तहसील में साढ़े आठ इंच बारिश होने के के चलते बाढ़े जैसे हालात हो गए। इस दौरान 32 जिलों की 162 तहसीलों में बारिश हुई। महेसाणा विजापुर, पालनपुर, दातीवाड़ा तहसीलों में भी छह इंच से अधिक बारिश हुई।बनासकांठा जिले में स्कूलों में छुट्टीबनासकांठा के जिला कलक्टर ने दांतीवाड़ा, वडगाम, धानेरा, और डीसा तहसील में भारी बारिश की स्थिति को ध्यान रखकर गुरुवार को प्राथमिक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की।
अगले सात दिनों तक हल्की से भारी बारिश
मौसम विभाग ने राज्य में अगले सात दिनों तक हल्की से भारी बारिश होने की भी संभावना जताई है।