ओढव थाने के पुलिस निरीक्षक पी एन झिंझुवाडिया ने बताया कि घटना के निकट पाम नामक होटल है। इस होटल पर ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। आत्महत्या करने वाले युवक के पास से किसी तरह का दस्तावेज नहीं मिला है। जिससे अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की आयु 35 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
जैसे ही ट्रक आगे बढ़ा वैसे ही नीचे लेट गया युवक
होटल में लगे सीसीटीवी के वीडियो फुटेज में इस पूरे घटना क्रम को देखा गया है। सीसीटीवी में देखा गया है कि यह युवक होटल के पास आया था और जैसे ही ड्राइवर ट्रक के पास आया वैसे ही युवक भी वहां पहुंच गया। कुछ देर तक यह युवक ट्रक के पास खड़ा रहा। जैसे ही ट्रक स्टार्ट होकर आगे बढ़ा वैसे ही वह फुर्ती से ट्रक के पहियों के बीच की जगह में लेट गया। ट्रक आगे बढ़ा और युवक पहियों के नीचे कुचल गया। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। शव को अस्पताल ले जाने के बाद पोस्ट मार्टम किया गया।