scriptखेड़ा : मुख्यमंत्री पटेल ने दी 267 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात | Kheda: Chief Minister Patel gave the gift of development works worth 267 crores | Patrika News
अहमदाबाद

खेड़ा : मुख्यमंत्री पटेल ने दी 267 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

महेमदाबाद में पंडित रविशंकर महाराज हॉल का लोकार्पण आणंद. खेड़ा जिले के महेमदाबाद में शनिवार को मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (औडा) के 267 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पंडित रविशंकर महाराज हॉल व 147 करोड़ रुपए के प्रकल्पों का लोकार्पण, 105 करोड़ […]

अहमदाबादApr 12, 2025 / 10:20 pm

Rajesh Bhatnagar

महेमदाबाद में पंडित रविशंकर महाराज हॉल का लोकार्पण

आणंद. खेड़ा जिले के महेमदाबाद में शनिवार को मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (औडा) के 267 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पंडित रविशंकर महाराज हॉल व 147 करोड़ रुपए के प्रकल्पों का लोकार्पण, 105 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल है।
अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात राज्य रविशंकर महाराज की दिव्य चेतना, आशीर्वाद और प्रेरणा के कारण अस्तित्व में आया। रविशंकर महाराज कड़ी मेहनत, सेवा और सादगी के प्रतीक रहे। उन्होंने खेड़ा जिला प्रशासन की ओर से प्रकाशित व जिला सूचना कार्यालय की ओर से संपादित खेड़ा जिला विकास रिपोर्ट: खेड़ा जिला विकास बुलेटिन का विमोचन किया।

पेटलाद में सरदार वल्लभभाई पटेल रेलवे ओवरब्रिज का उदघाटन

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को नडियाद-पेटलाद-खंभात मार्ग पर पेटलाद में कॉलेज चौकड़ी के पास 31 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सरदार वल्लभभाई पटेल रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया। इस रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण से पेटलाद तहसील के पेटलाद, पाडगोल, मेहलाव, पोरडा, विश्नोली, वटाव, रंगाईपुरा, दावलपुरा, शाहपुरा, जोगन, खड़ाना, शेखड़ी, धर्मज आदि गांवों की अनुमानित 1.22 लाख आबादी को आवागमन में आसानी होगी। गेट-मुक्त गुजरात की अवधारणा को मूर्त रूप देने वाले एक और पुल का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पुल के निर्माण से पेटलाद और इसके आसपास के तहसील क्षेत्रों के लोगों के लिए गेट-मुक्त वाहनों से यात्रा करना आसान हो जाएगा और समय और धन की बचत होगी। यह ब्रिज आणंद-पेटलाद-खंभात को जोड़ता है, इसलिए आणंद जिले के आणंद, पेटलाद और खंभात तहसील के सभी क्षेत्रों के लोगों को भी इस पुल के निर्माण से लाभ होगा।

Hindi News / Ahmedabad / खेड़ा : मुख्यमंत्री पटेल ने दी 267 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो