scriptक्या 49000 करोड़ के PACL घोटाले की चपेट में आ गए पूर्व मिनिस्टर प्रताप सिंह, सवेरे-सवेरे ED Raid, क्या मिला… | ED raids the house of former minister Pratap Singh Khachariyawas in Jaipur, pacl scam update | Patrika News
जयपुर

क्या 49000 करोड़ के PACL घोटाले की चपेट में आ गए पूर्व मिनिस्टर प्रताप सिंह, सवेरे-सवेरे ED Raid, क्या मिला…

ED Raid News: जैसे ही रेड की खबर फैली, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमावड़ा घर के बाहर लग गया। सोशल मीडिया पर भी इस कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है।

जयपुरApr 15, 2025 / 10:17 am

JAYANT SHARMA

राजस्थान की सियासत में मंगलवार को हलचल उस वक्त तेज हो गई जब कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई देश के सबसे चर्चित चिटफंड घोटाले पीएसीएल घोटाले से जुड़ी मानी जा रही है, जिसमें प्रदेशभर के करीब 28 लाख निवेशकों के 2850 करोड़ रुपए फंसे हुए हैं।

बताई जा रही है कैबिनेट मिनिस्टर प्रताप सिंह की संलिप्तता

सूत्रों के अनुसार ईडी को संदेह है कि खाचरियावास की इस घोटाले में करीब 30 करोड़ रुपये की संलिप्तता हो सकती है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन इस कार्रवाई से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि इस घोटाले में देशभर से करीब 5.85 करोड़ निवेशकों ने पीएसीएल में लगभग 49100 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

निवेश की राशि से चार गुना ज्यादा है प्रॉपर्टी

सुप्रीम कोर्ट ने 2016 में इस घोटाले की जांच के लिए सेवानिवृत्त चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी। कोर्ट के निर्देश पर इस कमेटी का उद्देश्य था कि पीएसीएल की संपत्तियों को नीलाम कर निवेशकों को राशि लौटाई जाए। सेबी के अनुसार, कंपनी की संपत्तियों का मूल्य करीब 1.86 लाख करोड़ रुपये है, जो निवेश की राशि से चार गुना ज्यादा है।
जयपुर के चौमूं ने में दर्ज हुआ था 2011 में मुकदमा

इस घोटाले का सबसे पहला मामला 2011 में जयपुर के चौमूं थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था। चिटफंड एक्ट के तहत कंपनी पर मुकदमे देश के कई राज्यों में चल रहे हैं, जिसमें राजस्थान प्रमुख केंद्र रहा है। ईडी की इस कार्रवाई से साफ है कि अब पीएसीएल मामले में तेजी से जांच आगे बढ़ेगी और जिन प्रभावशाली लोगों की भूमिका संदेह के घेरे में है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई संभव है।

Hindi News / Jaipur / क्या 49000 करोड़ के PACL घोटाले की चपेट में आ गए पूर्व मिनिस्टर प्रताप सिंह, सवेरे-सवेरे ED Raid, क्या मिला…

ट्रेंडिंग वीडियो