scriptखेड़ा : कार-रिक्शा की टक्कर में परिवार के तीन सदस्यों की मौत, 4 अन्य घायल | Patrika News
अहमदाबाद

खेड़ा : कार-रिक्शा की टक्कर में परिवार के तीन सदस्यों की मौत, 4 अन्य घायल

मातर तहसील के वरूकांस के पास हादसा आणंद. खेड़ा जिले की मातर तहसील के वरूकांस गांव के पास कार और रिक्शा के बीच टक्कर में परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में मातर तहसील के सिंजीवाड़ा निवासी जहीरनबीबी कुरैशी (57), रिक्शा चालक पुत्र इरशाद (37) और पौत्र अयान (14) शामिल हैं। हादसे […]

अहमदाबादMay 11, 2025 / 09:13 pm

Rajesh Bhatnagar

मातर तहसील के वरूकांस के पास हादसा

आणंद. खेड़ा जिले की मातर तहसील के वरूकांस गांव के पास कार और रिक्शा के बीच टक्कर में परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में मातर तहसील के सिंजीवाड़ा निवासी जहीरनबीबी कुरैशी (57), रिक्शा चालक पुत्र इरशाद (37) और पौत्र अयान (14) शामिल हैं। हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मातर तहसील के सिंजीवाड़ा गांव निवासी हैदरमियां कुरैशी की मौसेरी बहर की शादी में जाने के लिए परिवार के सदस्य शनिवार शाम को रिक्शा से रवाना हुए। इनमें हैदरमियां की पत्नी नफीशाबानू, भतीजी फिजाबानू, सानियाबानू, भतीजा अयान, फरहान, मां जहीरनबीबी, बड़ा भाई इरशादमियां शामिल थे।
इसी दौरान वरूकांस गांव के पास विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही एक कार ने रिक्शा को टक्कर मार दी। रिक्शा में सवार सभी सात लोग घायल हो गए। जहीरनबीबी और रिक्शा चालक पुत्र इरशादमियां को गंभीर चोटें आने से मौके पर ही उनकह मौत हो गई। अन्य घायलों को तुरंत इलाज के लिए खेड़ा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से अयान को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मातर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। सिंजीवाडा गांव में इस घटना को लेकर शोक व्याप्त हो गया। मातर पुलिस ने कार चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

Hindi News / Ahmedabad / खेड़ा : कार-रिक्शा की टक्कर में परिवार के तीन सदस्यों की मौत, 4 अन्य घायल

ट्रेंडिंग वीडियो