scriptVirat-Rohit ODI Retirement: वनडे से भी रोहित और विराट लेने वाले हैं संन्यास! पूर्व क्रिकेटर ने दिए संकेत | virat kohli and rohit sharma likely to announced odi retirement soon said sunil gavaskar odi world cup 2027 | Patrika News
क्रिकेट

Virat-Rohit ODI Retirement: वनडे से भी रोहित और विराट लेने वाले हैं संन्यास! पूर्व क्रिकेटर ने दिए संकेत

Virat Kohli और Rohit Sharma 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्डकप तक क्रमश: 38 और 40 साल के हो जाएंगे। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि वे तब तक नहीं खेल पाएंगे।

भारतMay 13, 2025 / 08:30 pm

Vivek Kumar Singh

Rohit Sharma Virat KOhli
Virat Kohli-Rohit Sharma ODI Retirement: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। दोनों खिलाड़ी अब केवल वनडे क्रिकेट ही खेलते नजर आएंगे। लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को नहीं लगता है कि रोहित-विराट अगले वनडे विश्व का हिस्सा होंगे, जो 2027 में साउथ अफ्रीका में खेला जाना है। सुनील गावस्कर को नहीं लगता है कि भारत के दोनों सीनियर खिलाड़ी वनडे विश्व कप 2027 का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा, “सब कुछ चयनकर्ताओं की उस सोच पर निर्भर करता है कि रोहित और विराट टीम के लिए कितना योगदान दे सकते हैं।”

संबंधित खबरें

सुनील गावस्कर ने एक मीडिया प्लेटफॉर्म पर बातचीत में कहा, “रोहित और विराट वनडे फॉर्मेट के बेहतरीन परफॉर्मर रहे हैं। लेकिन चयनकर्ता अब 2027 विश्व कप को देखते हुए टीम तैयार करेंगे। वे देखेंगे कि क्या ये दोनों अगले विश्व कप तक टीम में रह सकते हैं। क्या दोनों टीम के लिए तब भी अपना वही योगदान दे पाएंगे जो अभी दे रहे हैं। यह चयनकर्ताओं के लिए भी बेहद मुश्किल प्रक्रिया होगी। हालांकि अगर चयनकर्ताओं को लगता है तो दोनों निश्चित रूप से खेल सकते हैं।”

मुश्किल है वनडे वर्ल्डकप 2027

गावस्कर ने आगे कहा, “मैं बहुत ईमानदारी से कहूं तो मौजूदा फॉर्म के मुताबिक मुझे नहीं लगता कि रोहित और विराट वनडे विश्व कप 2027 का हिस्सा होंगे। लेकिन अगर अगले 2 साल में उनका फॉर्म अच्छा रहा और वे शतक पर शतक बनाते गए तो फिर भगवान भी उन्हें ड्रॉप नहीं कर सकते। रोहित को फॉर्म के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर भी काम करना होगा। आईपीएल में लगभग हर मैच में फिटनेस की वजह से ही उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलना पड़ता है। विराट के साथ फिटनेस की समस्या नहीं है। वह वनडे विश्व कप 2023 के बाद आईपीएल 2025 में अच्छी फॉर्म में दिखे हैं और 11 मैचों में 505 रन बना चुके हैं। देखना होगा कि वे मैचों के लिए किस तरह खुद को फिट रख पाते हैं। इसके लिए समय उनके पास बहुत कम है।”

पिछले साल टी20 को कहा था अलविदा

रोहित और विराट दोनों ने ही जहां भारत को टी 20 विश्व कप 2024 का चैंपियन बनाने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था, वहीं एक सप्ताह के अंदर टेस्ट से भी संन्यास लेकर फैंस को चौंका दिया है। दोनों खिलाड़ियों को उनके शानदार वनडे रिकॉर्ड्स के लिए भी जाना जाता है। रोहित जहां वनडे के बेहतरीन ओपनर हैं और तीन दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं, वहीं विराट का नाम वनडे क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में लिया जाता है। विराट इस फॉर्मेट में सर्वाधिक 51 शतक लगा चुके हैं।
ये भी पढ़ें:

Hindi News / Sports / Cricket News / Virat-Rohit ODI Retirement: वनडे से भी रोहित और विराट लेने वाले हैं संन्यास! पूर्व क्रिकेटर ने दिए संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो