scriptराजकोट में 28 जोड़ों के सामूहिक विवाह से पहले ही आयोजक फरार, पुलिस ने कराया 6 जोड़ों का विवाह | mass marriage | Patrika News
अहमदाबाद

राजकोट में 28 जोड़ों के सामूहिक विवाह से पहले ही आयोजक फरार, पुलिस ने कराया 6 जोड़ों का विवाह

कन्या पक्ष के लोगों की आंखों से बहे आंसू, ब्याज पर रुपए लेकर विवाह कराने वाले परिजनों ने जताया रोष राजकोट (Rajkot). शहर में एक अजब घटना में शनिवार को सामूहिक विवाह (mass marriage) से पहले ही आयोजक फरार हो गए। वर-वधू पक्ष से लाखों रुपए की राशि लेकर आयोजकों के फरार होने पर हंगामा […]

अहमदाबादFeb 22, 2025 / 10:30 pm

Rajesh Bhatnagar

कन्या पक्ष के लोगों की आंखों से बहे आंसू, ब्याज पर रुपए लेकर विवाह कराने वाले परिजनों ने जताया रोष

राजकोट (Rajkot). शहर में एक अजब घटना में शनिवार को सामूहिक विवाह (mass marriage) से पहले ही आयोजक फरार हो गए। वर-वधू पक्ष से लाखों रुपए की राशि लेकर आयोजकों के फरार होने पर हंगामा किया गया। 28 में से 22 बारात बैरंग लौट गई। हरकत में आई राजकोट पुलिस (Rajkot Police) ने मोर्चा संभाला और मौके पर मौजूद 6 जोड़ों का विवाह कराया।
मामले के अनुसार ऋषिवंशी समाज सेवा संघ, राजकोट की ओर से शहर के माधापर चौकडी के पास सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। शनिवार सुबह से ही विवाह स्थल पर 28 बारात पहुंच गई। उधर आयोजकों के नहीं दिखने पर वर-कन्या और पूरे सौराष्ट्र से आए बारातियोंं ने आयोजन स्थल पर खूब हंगामा किया। इन लोगों ने सामूहिक विवाह के मुख्य आयोजक चंद्रेश छत्रोला के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
इधर कन्या पक्ष की महिलाओं की आंखों से आंसू बहने लगे। वर-कन्या के अधिकांश परिजनों के अनुसार उन्होंने ब्याज पर रुपए लेकर विवाह के लिए राशि जमा कराई थी। काफी समय तक इंतजार करने के बाद 22 बारात लौट गई।

आयोजक मौके से फरार

ऋषिवंशी समाज सेवा संघ के बैनर तले सामूहिक विवाह का आयोजन करने वाले छत्रोला, दिलीप गोहेल, दीपक हिराणी के अलावा हार्दिक शिशांगिया, मनीष विठलापरा और दिलीप वरसडा मौके से फरार हो गए। छत्रोला भाजपा कार्यकर्ता बताया जाता है।

208 वस्तुएं देने का प्रलोभन

सामूहिक विवाह के आयोजकों ने राजकोट के अलावा धोराजी, गोंडल, जूनागढ़, मोरबी, केशोद, जामनगर, जाम कंडोरणा, कालावड सहित सौराष्ट्र के गरीब परिवारों को 208 वस्तुएं देने का और आकर्षक निमंत्रण पत्र छपवाकर प्रलोभन देकर तैयार किया था। इन परिवारों से 20-20 हजार रुपए लेकर रसीद भी दी गई।

पुलिस ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी

सूचना मिलने पर जोन 1 के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (DCP) सज्जनसिंह परमार, सहायक आयुक्त (ACP) राधिका भाराई, मनपा में विपक्ष के नेता वशराम सागठिया सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी के निर्देश पर पुलिस ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए 6 जोड़ों का विवाह कराया।

विवाह की विधि नि:शुल्क

पंडितों ने विवाह की विधि नि:शुल्क कराई। मौके पर मौजूद लोगों को एक ट्रस्ट के सहयोग से भोजन कराया गया।

आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई होगी

डीसीपी परमार ने कहा कि आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वर-कन्या पक्ष के लोगों ने आयोजकों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मुख्य आयोजक अस्पताल में, फिर फरार

उधर मुख्य आयोजक चंद्रेश छत्रोला अस्पताल पहुंचा। उसने खुद को टाइफाइड होने का बचाव किया। साथ ही अस्पताल में भर्ती होने का स्टेटस सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वह शुक्रवार देर रात को मवड़ी इलाके के निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था और शनिवार सुबह छुट्टी लेकर फरार हो गया।

तीन आरोपी हिरासत में

राजकोट में सामूहिक विवाह के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। एसओजी (SOG) टीम (Team) ने दिलीप गोहेल, मनीष मनीष विठलापरा और दीपक हिराणी को अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ आरंभ की है।

Hindi News / Ahmedabad / राजकोट में 28 जोड़ों के सामूहिक विवाह से पहले ही आयोजक फरार, पुलिस ने कराया 6 जोड़ों का विवाह

ट्रेंडिंग वीडियो