scriptचकलासी में 151 जरूरतमंद, अनाथ बेटियों का सामूहिक विवाह | Mass marriage of 151 needy, orphan daughters in Chaklasi | Patrika News
अहमदाबाद

चकलासी में 151 जरूरतमंद, अनाथ बेटियों का सामूहिक विवाह

सीएम पटेल रहे मौजूद आणंद. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में शनिवार को खेड़ा जिले के चकलासी में 151 जरूरतमंद एवं अनाथ बेटियों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया।मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को मिलकर समाज के सभी वर्गों के उत्थान की परिकल्पना को साकार करने का प्रयास करना होगा। आज के समय […]

अहमदाबादApr 12, 2025 / 10:22 pm

Rajesh Bhatnagar

सीएम पटेल रहे मौजूद

आणंद. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में शनिवार को खेड़ा जिले के चकलासी में 151 जरूरतमंद एवं अनाथ बेटियों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को मिलकर समाज के सभी वर्गों के उत्थान की परिकल्पना को साकार करने का प्रयास करना होगा। आज के समय में विवाह केवल एक सामाजिक आयोजन नहीं है, बल्कि एक वित्तीय जिम्मेदारी भी है। इसलिए सामूहिक विवाह प्रथा वित्तीय जिम्मेदारी को पूरा करने का सबसे अच्छा विकल्प है।
नडियाद के विधायक पंकज देसाई और महुधा के विधायक संजयसिंह महिडा की ओर से आयोजित तथा शिवाजी फाउंडेशन और मां शक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 151 नवदंपत्ति हमसफर बने।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सात फेरा सामूहिक विवाह और कुंवरबाई की मामेरू योजना से सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिला है और पिछले 4 वर्षों में 2 लाख से अधिक बेटियों को लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी नवदम्पत्तियों से विकास के साथ-साथ प्रकृति संरक्षण के उद्देश्य को पूरा करने के लिए कैच द रैन, एक पे़ड मां के नाम से वृक्षारोपण और स्वच्छता गतिविधियों के माध्यम से सामूहिक कर्तव्यों में शामिल होने की अपील की। वर्तमान समय की जरूरतों को समझते हुए सभी कन्याओं को फ्रिज, टीवी, कूलर सहित घरेलू सामान उपलब्ध कराने की व्यवस्था की उन्होंने सराहना की।

Hindi News / Ahmedabad / चकलासी में 151 जरूरतमंद, अनाथ बेटियों का सामूहिक विवाह

ट्रेंडिंग वीडियो