scriptअहमदाबाद में एचएमपीवी का मिला एक और मरीज, शहर में अब तक 2 मामले | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद में एचएमपीवी का मिला एक और मरीज, शहर में अब तक 2 मामले

80 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव, निजी अस्पताल में भर्ती, राज्य में संख्या हुई 3

अहमदाबादJan 09, 2025 / 11:15 pm

Omprakash Sharma

Human metapneumovirus (HMPV)

अहमदाबाद शहर में गुरुवार को ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) का और एक मामला सामने आया है। शहर के एक निजी अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से भर्ती 80 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।शहर के गुरुकुल क्षेत्र स्थित अस्पताल में बुधवार को मरीज को भर्ती किया गया था। अस्थमा की शिकायत पर इस मरीज को भर्ती किया गया था। इस मरीज का विदेश दौरा से कोई संबध नहीं है।
एचएमपीवी की आशंका पर सेंपल जांच को भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई है। हालांकि मरीज की स्थिति स्थिर है।मनपा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भाविन सोलंकी के अनुसार निजी अस्पताल की ओर से मनपा को इस संबंध में अवगत कराया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों चांदखेड़ा में सामने आए शहर के पहले केस में अस्पताल ने 10 दिन तक मनपा को अवगत नहीं कराया था, जिससे अस्पताल को कारण बताओ नोटिस दिया गया था।

अहमदाबाद में दूसरा मामला

अहमदाबाद में एचएमपीवी का यह दूसरा मामला है। पिछले दिनों चांदखेड़ा के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन राजस्थान के डूंगरपुर जिले के एक दो माह के बच्चे को भी एचएमपीवी की पुष्टि हुई थी। इस वायरस को लेकर सरकार ने विविध कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं। गुजरात में संभवत: यह तीसरा मामला है।

राज्य में तीसरे मरीज की पुष्टि

गुजरात में एचएमपीवी का यह तीसरा मामला है। इससे पहले बुधवार को हिम्मतनगर के एक निजी अस्पताल में भी एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी वहीं सोमवार को अहमदाबाद के चांदखेड़ा इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में दो माह के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। यह मरीज राजस्थान के डूंगरपुर जिले का रहने वाला है।

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद में एचएमपीवी का मिला एक और मरीज, शहर में अब तक 2 मामले

ट्रेंडिंग वीडियो