गुजरात के शिक्षा राज्यमंत्री प्रफुल पानशेरिया, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी और गुजरात भाजपा ने भी सोशल मीडिया के जरिए अखिलेश और केजरीवाल पर जवाबी हमला बोला।
गुजरात मॉडल ही फेल हो गया…..:अखिलेश
दरअसल एक वेबसाइट की खबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि गुजरात मॉडल ही फेल हो गया…गुजरात में 157 स्कूलों में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र पास नहीं हुआ। भाजपा हटाएंगे, भविष्य बचाएंगे।…..। ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई। इस पर भाजपा नेता, गुजरात भाजपा ने टिप्पणी की तो अखिलेश यादव ने फिर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा कि बात गुजरात मॉडल की नाकामी की हो रही है, आज या कल की तारीख़ की नहीं। जो लोग सैकड़ों साल पुराने इतिहास को खोद कर लाते हैं, उन्हें उनका एक-दो साल पुराना इतिहास याद दिलाने से इतनी बैचेनी क्यों हो रही है। कहीं ये भी तो असफल गुजरात मॉडल के शिकार तो नहीं हैं, जो पुराना दर्द याद दिलाने पर तिलमिला गए हैं। शायद ये उसी श्रेणी के हैं ,तभी ‘फ़ेक न्यूज’ और ‘ओल्ड न्यूज़’ का अंतर समझ नहीं पा रहे हैं।
केजरीवाल भी कूदे, बोले, ये डबल इंजन मॉडल
आम आदमी पार्टी संयोजक केजरीवाल ने भी अखिलेश की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा कि…ये गुजरात मॉडल है। ये बीजेपी मॉडल है, जो पूरे देश में लागू कहना चाहते हैं। ये डबल इंजन मॉडल है। इसी मॉडल के तहत अब ये दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को भी ध्वस्त करने में लगे हैं।
फर्जी नतीजे, गलत सूचना की साझा: संघवी
गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने जवाबी पोस्ट कर लिखा कि, गुजरात बोर्ड के नतीजे अभी तक जारी नहीं हुए हैं, लेकिन अखिलेश और उनके सहयोगी केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर फर्जी नतीजे शेयर किए हैं। यह गलत सूचना फैलाने और जनता की राय को प्रभावित करने का एक स्पष्ट प्रयास है। इन नेताओं को बच्चों को अपनी गंदी राजनीति में घसीटने का कोई अधिकार नहीं है।
परिणाम ही नहीं हुआ घोषित, निंदनीय कदम: पानशेरिया
गुजरात के शिक्षा राज्यमंत्री पानशेरिया ने अपनी पोस्ट में कहा कि अब तक गुजरात शिक्षा बोर्ड का 10वीं,12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं हुआ है। फर्जी परिणाम साझा कर अखिलेश और केजरीवाल बच्चों के मनोबल से छेड़छाड़ का प्रयास कर रहे हैं। यह निंदनीय है। बच्चों को अपनी गंदी राजनीति में न घसीटें।