scriptरफ्तार का कहर: इस्कॉन-बोपल रोड पर बेकाबू कार ने 5 कार, 2 टैम्पो, 5 दुपहिया वाहनों को मारी टक्कर, गिरफ्तार | Speed havoc: Uncontrolled car hits 5 cars, 2 tempos, 5 two-wheelers on ISKCON-Bhopal road, 100 injured | Patrika News
अहमदाबाद

रफ्तार का कहर: इस्कॉन-बोपल रोड पर बेकाबू कार ने 5 कार, 2 टैम्पो, 5 दुपहिया वाहनों को मारी टक्कर, गिरफ्तार

-नशे में धुत्त था चालक, लोगों ने पकड़कर पीटने के बाद पुलिस को सौंपा

अहमदाबादNov 25, 2024 / 10:57 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad accident
अहमदाबाद. शहर में तेज रफ्तार वाहनों का कहर कम नहीं हो रहा है। शहर के इस्कॉन-बोपल रोड पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार महंगी कार ने पांच कार, दो टैम्पो व पांच दुपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इसमें किसी की मौत नहीं हुई, हालांकि दो लोगों को हल्की चोट आई है। बेकाबू कार बीआरटीएस कॉरिडोर की रेलिंग को तोड़ने के बाद एक शोरूम के पास पार्क वाहनों से टकराने के बाद जाकर रुकी।
इस घटना से आक्रोश में आए लोगों ने कार के चालक की पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी कार चालक नशे में था। इस मामले में अहमदाबाद शहर एम डिवीजन ट्रैफिक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी कार चालक थलतेज तुलिप बंगला निवासी रिपल पंचाल (40) को गिरफ्तार कर लिया है।

पीडि़त सीए ने दर्ज कराई एफआईआर

शेला रोड पर क्लब ओ 7 के पास स्वाति क्रिष्टा में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट आशीष गुप्ता (38) ने आरोपी कार चालक के विरुद्ध एम डिवीजन ट्रैफिक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मूलरूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी गुप्ता सोमवार सुबह उनकी पत्नी के नाम पर ली कार को सर्विस में डालने के लिए आंबली सर्विस सेंटर जा रहे थे। आंबली गांव मुख्य दरवाजा कट से इस्कॉन-बोपल रोड पर टर्न लेते समय एक तेज रफ्तार कार ने उनकी कार के आगे बंपर के हिस्से में टक्कर मार दी। आरोपी कार चालक यहीं नहीं रुका उसने आगे एक स्कूटर, एक अन्य बाइक को भी टक्कर मार दी। यह देख एक अन्य कार चालक ने अपनी कार से इसे रोकने का प्रयास किया तो उसकी कार को भी टक्कर मारते हुए यह आगे बढ़ा और रोड किनारे पार्क अन्य एक कार, बंद बॉडी के टैम्पो फिर एक और कार तथा अन्य टैम्पो को टक्कर मार दी। गुप्ता ने इसका पीछा करते हुए कार से इसे रोकने का प्रयास किया तो उसने फिर से गुप्ता की कार को टक्कर मारते हुए बीआरटीएस की रेलिंग में कार टकरा दी और भाग निकला। आरोपी यहीं नहीं रुका उसने कार को सर्विस सेंटर के पास पार्क बाइकों और अन्य कारों पर भी चढ़ा दिया, यहां जाली से टकराते हुए कार रुकी। इस दौरान लोगों ने उसे घेर लिया और पकड़ लिया।

नशे में धुत्त था आरोपी, कार में बैठकर पी रहा था सिगरेट

गुप्ता व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी कार चालक नशे में धुत्त था। इसे उसके किए का कोई अंदाजा नहीं नहीं था कि वह कितने वाहनों को टक्कर मार कर आया है। यह सीट पर बैठकर सिगरेट पी रहा था। इसे लोगों ने बाहर निकाला और फिर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।

फोन करने पर भी देरी से पहुंची पुलिस

एक क्षतिग्रस्त कार के एक चालक ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पुलिस कंट्रोलरूम के नंबर 100 पर फोन किया। सूचना दी उसके बावजूद भी पुलिस करीब 30-40 मिनट देरी से पहुंची। उन्हें कई अन्य नंबर फोन करने के लिए दिए गए। यदि समय पर पुलिस पहुंचती तो शायद इतने वाहनों को आरोपी टक्कर नहीं मारता।

दो पुलिस कर्मचारी निलंबित

मामले की जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिस कर्मचारियों हेड कांस्टेबल सिराजुद्दीन और कांस्टेबल पृथ्वीराज सिंह को निलंबित कर दिया गया है। एम डिवीजन थाने के पीएसओ एएसआई रतिलाल पर एफआईआर दर्ज करने, एफएसएल को बुलाने में देरी का आरोप है। ऐसे में थाने के प्रभारी पीआई पी एम मारवाडा के विरुद्ध ट्रैफिक पश्चिम डीसीपी ने ए डिवीजन ट्रैफिक एसीपी को जांच सौंपी है।

आरोपी की पत्नी ने कहा, मानसिक स्थिति नहीं है ठीक

आरोपी कार चालक की पत्नी कानन ने मीडिया के सामने आकर घटना पर सभी की माफी मांगते हुए कहा कि उसके पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उपचार चल रहा है। कार चालक से पूछने पर उसने कहा कि उसे पता नहीं क्या हुआ?

Hindi News / Ahmedabad / रफ्तार का कहर: इस्कॉन-बोपल रोड पर बेकाबू कार ने 5 कार, 2 टैम्पो, 5 दुपहिया वाहनों को मारी टक्कर, गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो