1,10 करोड़ की बोली लगाकर राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा
सूर्यवंशी की उम्र मात्र 13 साल 234 दिन है और घरेलू क्रिकेट के साथ – साथ वे भारतीय अंडर 19 टीम में जलवा बिखेर चुका है। उनके लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच में बिडिंग वार देखने को मिली। आखिर में राजस्थान रॉयल्स ने
1.10 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। अब देखना होगा कि संजू सैमसम की कप्तानी वाली इस टीम की प्लेइंग 11 में उन्हें जगह मिलती है या नहीं।
रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी
सूर्यवंशी ने जनवरी 2024 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। वे बिहार की ओर से एलीट ग्रुप बी मुकाबले में मुंबई के खिलाफ खेले थे। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 12 साल और 284 दिन थी। इस मैच में उन्होंने 2 पारियों में 31 रन बनाए थे। इसके साथ ही वह बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने। उन्होंने अब तक बिहार के लिए 5 मैचों की 10 पारियां में 100 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41 रन रहा है।
ठोका सबसे तेज़ टेस्ट शतक
सितंबर 2024 में, वैभव सूर्यवंशी ने सबसे तेज फ़र्स्ट क्लास शतक ठोकते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए एक यूथ टेस्ट मैच में भारत अंडर 19 टीम के लिए डेब्यू किया। इस युवा बल्लेबाज ने महज 62 गेंदों में 104 रनों की तूफानी पारी खेली, हालांकि वह रन आउट हो गए। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच के दौरान, वैभव ने सिर्फ 58 गेंदों में शतक पूरा किया। वह 13 साल और 188 दिन की उम्र में यह कारनामा करने वाले खिलाड़ी बने। यह भारतीय युवा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक था और दुनिया में दूसरा सबसे तेज शतक था।