scriptPolice Action-300 संदिग्ध बांग्लादेशी-रोहिंग्या पकड़े, पहचान की कार्रवाई शुरू | 300 suspected Bangladeshi-Rohingyas arrested, identification process begins | Patrika News
अजमेर

Police Action-300 संदिग्ध बांग्लादेशी-रोहिंग्या पकड़े, पहचान की कार्रवाई शुरू

क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने रातीडांग, चौरसियावास, नौसर गांव में दी दबिश
-सीआईडी जोन व पुलिस की टीम कर रही है तस्दीक कार्रवाई

अजमेरMay 02, 2025 / 11:04 am

manish Singh

300 संदिग्ध बांग्लादेशी-रोहिंग्या पकड़े, पहचान की कार्रवाई शुरू

शुक्रवार सुबह रातीडांग, चौरसियावास क्षेत्र से पकड़ गए लाए गए संदिग्ध।

अजमेर(Ajmer News). पहलगाम हमले के बाद शुक्रवार सुबह रातीडांग, चौरसियावास इलाके में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए संयुक्त सर्च अभियान चलाया। अलसुबह अंजाम दी गई कार्रवाई में में 300 से ज्यादा संदिग्धों को पकड़ा। पुलिस थाने पर सीआईडी(जोन) की टीम और पुलिस अधिकारियों ने पहचान दस्तावेजों के आधार पर संदिग्धों की तस्दीक की कार्रवाई की।

संबंधित खबरें

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) हिमांशु जांगिड़ के निर्देशन में शुक्रवार सुबह 5 बजे सीओ नॉर्थ रूद्र प्रकाश शर्मा, थानाप्रभारी अरविन्द सिंह चारण व हरिभाऊ थानाप्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में टीमों का गठन कर रातीडांग, ईदगाह कॉलोनी, चौरसियावास और नौसर घाटी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस लाइन से आए जाप्ते के साथ चलाए सर्च ऑपरेशन से ईदगाह क्षेत्र में हड़कम्पमच गया। पुलिस ने सुबह 8 बजे तक 300 से ज्यादा संदिग्धों को पकड़ा।

पहचान, तस्दीक के बाद छोड़ा

शुक्रवार सुबह क्रिश्चियन गंज थाने पर अच्छी खासी भीड़ जुट गई। सीआईडी जोन के अधिकारियों के साथ पुलिस टीम ने पकड़े गए संदिग्धों के दस्तावेज की जांच की। दस्तावेज में आधार कार्ड समेत पहचान के दस्तावेज देखे गए। खास बात यह रही कि अ​धिकांश के पास पश्चिम बांगाल के पहचान के दस्तावेज पाए गए।

Hindi News / Ajmer / Police Action-300 संदिग्ध बांग्लादेशी-रोहिंग्या पकड़े, पहचान की कार्रवाई शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो