scriptराजस्थान के 14 जिलों के लिए बड़ी खबर, अजमेर डिस्कॉम लगाएगा स्मार्ट मीटर, जानिए इसके फायदे | Rajasthan 14 Districts Big News Ajmer Discom will install Smart Meters know its Benefits | Patrika News
अजमेर

राजस्थान के 14 जिलों के लिए बड़ी खबर, अजमेर डिस्कॉम लगाएगा स्मार्ट मीटर, जानिए इसके फायदे

Ajmer Discom News : राजस्थान के 14 जिलों के लिए बड़ी खबर। अजमेर डिस्कॉम लगाएगा स्मार्ट मीटर। जानिए इसके फायदे।

अजमेरMay 03, 2025 / 02:43 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan 14 Districts Big News Ajmer Discom will install Smart Meters know its Benefits
Ajmer Discom News : अजमेर डिस्कॉम से संबद्ध 14 जिलों में इस साल 69 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगेंगे। इनमें से 54 लाख 32 हजार 231 मीटर उपभोक्ताओं और 1 लाख 55 हजार 443 मीटर ट्रांसफार्मर पर लगाए जाएंगे। यह मीटर सीधे सर्वर से कनेक्ट रहेंगे। मोबाइल पर रीडिंग-बिलिंग का सिस्टम होगा। डिस्कॉम में 4जी तकनीक के स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। हालांकि यह काम 15 जुलाई 2019 में शुरू हुआ था, जो चार साल में भी पूरा नहीं हो पाया है।

स्मार्ट मीटर के लिए कार्यादेश जारी

बीते वर्ष डिस्कॉम ने 27 अगस्त को जीनस मीटरिंग कम्युनिकेशन लिमिटेड को स्मार्ट मीटर के लिए कार्यादेश जारी किया। तकनीकी कंपनी 52 हजार 985 उपभोक्ताओं और ट्रांसफार्मर का सर्वेक्षण कर चुकी है। हालांकि 79 उपभोक्ताओं के ही मीटर बदले गए हैं। मालूम हो कि पूर्व में प्लास्टिक बॉक्स का प्रयोग करने से मामला हाईकोर्ट में चला गया था।

स्पॉट बिलिंग भी करेंगे खत्म

डिस्कॉम से जुड़े अजमेर में स्पॉट बिलिंग शुरू की गई है। धीरे-धीरे बांसवाड़ा, ब्यावर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डीडवाना-कुचामन, डूंगरपुर, झुंझुनूं, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूंबर, सीकर और उदयपुर जिले में स्पॉट बिलिंग शुरू होगी। मीटर की मोबाइल पर रीडिंग लेकर तत्काल बिल जनरेट होगा। स्मार्ट मीटर लगने के बाद इसे भी खत्म की जाएगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, अब नई व्यवस्था से देना होगा बिल

स्मार्ट मीटर में सुविधा

1- प्री-पेड सुविधा में जरूरत के अनुसार रिचार्ज।
2- उपभोक्ताओं को बिल में 15 पैसे यूनिट की मिलेगी छूट।
3- मोबाइल/ऑन लाइन से प्रतिदिन- प्रति मिनट मॉनिटरिंग।
4- एप के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे ई-बिल।
5- उपभोक्ता चाहे तो बंद कर सकेंगे उपभोग बंद।
यह भी पढ़ें

RTE Update : एडमिशन मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने पूर्ववर्ती आदेश में किया संशोधन

किस डिस्कॉम में कितने स्मार्ट मीटर-खर्च

जयपुर 47.63 लाख मीटर पर 3138 करोड़ लागत
अजमेर 69 लाख मीटर पर 3663 करोड़ लागत
जोधपुर 40.80 लाख मीटर पर 2877 करोड़ लागत

नहीं हो सकेगी छेड़छाड़

स्मार्ट मीटर लगने के बाद मीटर रीडिंग अथवा स्पॉट बिलिंग की जरूरत नहीं होगी। मीटर सीधे डिस्कॉम के सर्वर से कनेक्ट होगा। इसमें प्रत्येक उपभोक्ता की बिजली रीडिंग ऑनलाइन दर्ज होगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान से MP आने-जाने का एक खतरनाक तरीका, तस्वीर बयां कर रही पूरी कहानी, जानकर रह जाएंगे दंग

पोस्टपेड मोड पर लगेंगे फिर होंगे प्री-पेड

स्मार्ट मीटर लगने शुरू हो गए हैं। पहले यह पोस्टपेड मोड पर लगेंगे। बाद में इन्हें प्री-पेड मीटर में बदला जाएगा। उपभोक्ता खुद मोबाइल से मॉनिटरिंग कर सकेंगे। ट्रांसफार्मर पर छीजत की गणना करना भी आसान होगा।
के.पी.वर्मा, प्रबंध निदेशक, अजमेर डिस्कॉम

Hindi News / Ajmer / राजस्थान के 14 जिलों के लिए बड़ी खबर, अजमेर डिस्कॉम लगाएगा स्मार्ट मीटर, जानिए इसके फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो