घटना के बाद युवक पुलिस के हवाले
मामला मंगलवार सुबह करीब 11 बजे का है। जब यह घटना घटी, तब करीब एक घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा। बाद में दरगाह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर जेएलएन अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। सीओ लक्ष्मणराम ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक युवक दरगाह में कपड़े उतारकर तलवार लहराने लगा। उसे तुरंत काबू कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है कि वह अंदर तक कैसे पहुंचा। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने अपना नाम उत्तर प्रदेश निवासी आलम अली बताया है, लेकिन पुलिस अभी इस जानकारी की पुष्टि करने में जुटी है।
दरगाह की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
दरअसल, दरगाह के प्रवेश द्वारों पर 24 घंटे पुलिस की ड्यूटी रहती है, इसके अलावा दरगाह कमेटी और अंजुमन कमेटी के कर्मचारी भी सुरक्षा जांच करते हैं। इसके बावजूद एक युवक का तीन तलवारें लेकर अंदर घुस जाना सुरक्षा में गंभीर चूक को दर्शाता है। अंजुमन कमेटी के सचिव सैय्यद सरवर चिश्ती ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि दरगाह के गेट पर पुलिस को सतर्क रहना चाहिए, लेकिन वे वहां बैठे सिर्फ मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं।
सुरक्षा और सख्त करने की जरूरत
इस घटना के बाद दरगाह की सुरक्षा व्यवस्था की पुन: समीक्षा की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि युवक ने ऐसा क्यों किया और उसके इरादे क्या थे।ट