इसी दौरान अनियंत्रित कार भी करीब 25 फीट गहरे पानी में जा गिरी। इसकी जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी गुरुप्रसाद तंवर, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्रेन व जेसीबी मंगाकर रेस्क्यू शुरू कराया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाल लिया गया। बाद में डीजल इंजन पम्पसेट मंगा खदान में भरे पानी को निकालना शुरू किया।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने युवक को बाहर निकाल लिया, हालांकि तब तक उसकी मौत हो गई। युवक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा। वहीं अनियंत्रित कार के चालक ने हादसे से पूर्व वाहन से कूदकर जान बचाई।