scriptRajasthan News: पानी से भरी खदान में गिरा युवक, मशक्कत के बाद निकाला जा सका शव व कार | Ajmer News: Young man falls into a mine filled with water, dies | Patrika News
अजमेर

Rajasthan News: पानी से भरी खदान में गिरा युवक, मशक्कत के बाद निकाला जा सका शव व कार

Ajmer News: शराब के ठेके के पीछे अनियंत्रित हुई कार की चपेट में आने से एक युवक पानी से भरी खदान में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई।

अजमेरMar 13, 2025 / 07:19 pm

Santosh Trivedi

ajmer accident
Ajmer News: सरवाड़ (अजमेर)। कस्बे में अजमेर-कोटा स्टेट हाइवे पर स्थित शराब के ठेके के पीछे अनियंत्रित हुई कार की चपेट में आने से एक युवक पानी से भरी खदान में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम दौलतपुरा निवासी लालाराम गुर्जर का पुत्र महादेव टैम्पो में लाया सामान अस्पताल के सामने दुकान पर खाली करने के बाद खदान के पास खड़ा था। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही कार ने उसे चपेट में ले लिया। इससे वह पानी से भरी खदान में गिर गया।

संबंधित खबरें

इसी दौरान अनियंत्रित कार भी करीब 25 फीट गहरे पानी में जा गिरी। इसकी जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी गुरुप्रसाद तंवर, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्रेन व जेसीबी मंगाकर रेस्क्यू शुरू कराया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाल लिया गया। बाद में डीजल इंजन पम्पसेट मंगा खदान में भरे पानी को निकालना शुरू किया।
यह भी पढ़ें

गुलाल लगाने पर मना किया तो लाइब्रेरी में छात्र की गला दबाकर हत्या, हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने युवक को बाहर निकाल लिया, हालांकि तब तक उसकी मौत हो गई। युवक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा। वहीं अनियंत्रित कार के चालक ने हादसे से पूर्व वाहन से कूदकर जान बचाई।

Hindi News / Ajmer / Rajasthan News: पानी से भरी खदान में गिरा युवक, मशक्कत के बाद निकाला जा सका शव व कार

ट्रेंडिंग वीडियो