scriptबांडी के बहाव क्षेत्र के 55 से अधिक अतिक्रमियों को सात दिन की मोहलत | bandi nadi | Patrika News
अजमेर

बांडी के बहाव क्षेत्र के 55 से अधिक अतिक्रमियों को सात दिन की मोहलत

– 29 के बाद एडीए करेगा कार्रवाई, अतिक्रमियों से होगी खर्चे की वसूली अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण ने बांडी नदी के बहाव क्षेत्र में आने वाली 55 से अधिक संपत्तियों के मालिकों को अंतिम नोटिस देकर सात दिन में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है। एडीए ने राजस्व ग्राम बोराज के तीन खसरों में बने मकानों […]

अजमेरApr 22, 2025 / 11:13 pm

Dilip

bandi nadi

bandi nadi

– 29 के बाद एडीए करेगा कार्रवाई, अतिक्रमियों से होगी खर्चे की वसूली

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण ने बांडी नदी के बहाव क्षेत्र में आने वाली 55 से अधिक संपत्तियों के मालिकों को अंतिम नोटिस देकर सात दिन में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है। एडीए ने राजस्व ग्राम बोराज के तीन खसरों में बने मकानों व भूखंड धारियों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस अवधि खत्म होने के बाद एडीए बहाव क्षेत्र के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। इसमें आरके पुरम के बहाव क्षेत्र से जुड़े करीब 40 मकान व 15 भूखंड हैं।
प्रवाह क्षेत्र में हैं अवैध निर्माणप्राधिकरण उपायुक्त सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण के स्वामित्व की बांडी नदी के प्रवाह क्षेत्र में लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। वहां निर्मित भवनों में या तो स्वयं रह रहे हैं या किराये पर उठा रखे हैं। आवासीय भवन बांडी नदी प्रवाह क्षेत्र की भूमि पर अवैध रूप से निर्मित हैं जिन्हें बेदखली के निर्णय पारित किए गए। अतिक्रमियों को अतिरिक्त अवसर प्रदान करते हुए अंतिम नोटिस जारी किए जा चुके हैं। किन्तु अतिक्रमियों ने अतिक्रमण नहीं हटाए।
सात दिन का अंतिम नोटिस

अजमेर विकास प्राधिकरण ने संबंधित अवैध कब्जाधारियों को मंगलवार को नोटिस जारी कर 7 दिन में जमीन अतिक्रमण मुक्त करने को कहा है। अवधि पूरी होने के बाद प्राधिकरण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। कार्रवाई में होने वाला व्यय भी प्राधिकरण अतिक्रमी से वसूलेगा।
पत्रिका ने चलाया था अभियानराजस्थान पत्रिका ने बांडी नदी के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किए। इसके बाद प्रशासन द्वारा अतिक्रमियों को नोटिस दिए गए।

Hindi News / Ajmer / बांडी के बहाव क्षेत्र के 55 से अधिक अतिक्रमियों को सात दिन की मोहलत

ट्रेंडिंग वीडियो