scriptबोर्ड प्रशासक ने मालपुरा में परीक्षा केंद्र का किया अवलोकन | board exam | Patrika News
अजमेर

बोर्ड प्रशासक ने मालपुरा में परीक्षा केंद्र का किया अवलोकन

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी परीक्षाएं गुरुवार से पूरे प्रदेश में प्रारंभ हो गई हैं। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड प्रशासक एवं अजमेर के संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा मालपुरा, टोंक पहुंचे। शर्मा ने मालपुरा के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर वहां की […]

अजमेरMar 07, 2025 / 12:13 am

Dilip

board exam

board exam

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी परीक्षाएं गुरुवार से पूरे प्रदेश में प्रारंभ हो गई हैं। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड प्रशासक एवं अजमेर के संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा मालपुरा, टोंक पहुंचे। शर्मा ने मालपुरा के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा केंद्र प्रभारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को अनुशासन एवं सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं नकल मुक्त,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हों। बोर्ड प्रशासन परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा एवं सुविधा संबंधी प्रबंध किए गए हैं।

संबंधित खबरें

बोर्ड सचिव ने अजमेर में किया निरीक्षण

बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने अजमेर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय तोपदड़ा सीनियर सैकण्डरी स्कूल, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर, डीएवी सीनियर सैकण्डरी स्कूल केसरगंज एवं राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
आज की परीक्षाशुक्रवार को उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए चित्रकला विषय में 87 हजार 427 परीक्षार्थी प्रविष्ट होने हैं।

———————————————————————

पहले दिन प्रदेश भर में 10 लाख से अधिक ने दी परीक्षा
अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गुरुवार से 10 वीं व 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हुईं। पहले दिन दसवीं कक्षा के अंग्रेजी व 12 वीं कक्षा के मनोविज्ञान विषय का प्रश्न पत्र संपन्न हुआ। तकरीबन 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षार्थी अपने अभिभावकों संग एक घंटे पहले ही केन्द्र के बाहर पहुंच गए।
प्रवेश द्वार पर तलाशी

विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान प्रवेश पत्र व पैन पैंसिल रबर के अतिरिक्त कुछ भी नहीं ले जाने के निर्देश थे। इसी अनुपालना में विदयार्थियों के साथ लाए अतिरिक्त सामान,बैग आदि बाहर ही रखवा दिए गए। परीक्षाथी स्कूल यूनिफार्म में आए जिससे संदिग्ध या डमी कैंडीडेट अंदर नहीं जा सका। प्रवेश द्वार पर छात्राओं के कान की बाली, लौंग या अन्य वस्तुएं बाहर ही खुलवा ली गईं।

Hindi News / Ajmer / बोर्ड प्रशासक ने मालपुरा में परीक्षा केंद्र का किया अवलोकन

ट्रेंडिंग वीडियो