scriptसात माह के मासूम का 5 लाख रुपए में करना चाहते थे सौदा, पहचान छुपाने को मुंडन कर कपडे बदल दिए | CCTV was checked and raids were conducted. SP Rana said that a team of Adarsh Nagar police station and police stations of different circles was formed. Cyber and DST team searched CCTV footage in the crime scene and other areas. The location of the mobile that was activated at the time of kidnapping of the innocent was traced. Nearly 400 cameras were checked on the national highway. Routes going to Beawar, Kishangarh, Nasirabad were checked. Based on the description of the suspects, several places were raided. The team included DST sub-inspector Suresh Chaudhary, assistant sub-inspector Shankar Singh Rawat, assistant sub-inspector Revatram of Abhay Command Center, Ramganj police station in-charge Dr. Ravish Samaria, sub-inspector Anil Gujral, head constable Surendra Singh, constable Prakash Singh, Mahesh Nagaura, Alwar Gate police station in-charge Narendra Jakhar, Adarsh Nagar police station in-charge Chhote Lal, assistant sub-inspector Bhuri Singh, Sheelu Kumar, constable Jagram, head constable Shri Kishan, Pappi Ram, constable Raghunath, Mukesh, Kartar, Vinod, Kanhaiyalal, Ramniwas, Gajendra, Dhamendra, Sukhram, Than Singh, Dharamraj, Surendra, Sunil, Sher Singh, Moolchand, Babulal and others. | Patrika News
अजमेर

सात माह के मासूम का 5 लाख रुपए में करना चाहते थे सौदा, पहचान छुपाने को मुंडन कर कपडे बदल दिए

आरोपी के घर पर मिला अपहृत बालक, एक अन्य आरोपी डिटेन

अजमेरApr 29, 2025 / 01:28 am

tarun kashyap

अजमेर. आदर्श नगर थाने के निकट खानाबदोश परिवारों के डेरे से अपहृत सात माह के मासूम को पुलिस टीम ने घटना के अगले दिन सोमवार को रामगंज थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया। आरोपियों ने 5 लाख रुपए के लालच में मासूम का अपहरण किया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार और दूसरे को डिटेन किया है। अपहरण का मास्टरमाइंड फरार है। पुलिस मामले की गहन पड़ताल में जुटी है।एसपी वंदिता राणा ने बताया कि नया बड़गांव फाटक-सेठी कॉलाेनी रोड, बालाजी मंदिर के निकट झुग्गी-झोंपडि़यों में रविवार को रूपाणा थाना जवाजा निवासी चेनराज पुत्र रमेश कंजर और उसकी पत्नी कृष्णा परिवार सहित सो रहे थे। तड़के करीब 3.30 बजे मोटर साइकिल सवार दो नकाबपोश युवक उसकी झोंपड़ी के पास पहुंचे। उन्होंने परिवार संग सोते दो बच्चों को उठा लिया। इनमें से बड़े बच्चे के रोने पर अपहृता उसे छोड़कर सात माह के मासूम मनराज को लेकर फरार हो गए।
एक आरोपी गिरफ्तार, एक डिटेन

एसपी राणा ने बताया कि पुलिस ने मामले में अपहृता दीपदर्शन कॉलोनी, रामगंज निवासी कुणाल गुप्ता उर्फ बबलू (27) पुत्र जयप्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी दीपक को डिटेन किया है। घटना का मास्टर माइंड इंदरराज फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
छलछलाई मां की आंखे..

पुलिस ने ज्यों ही मनराज को उसकी मां कृष्णा को सौंपा तो उसकी आंखें छलछला गईं। मासूम भी मां की गोद में चहकता दिखा।

मासूम का हुलिया बदल दिया
एसपी राणा के अनुसार आरोपी मासूम मनराज को पांच लाख रुपए में बेचना चाहते थे। अपहरण के बाद सुबह 7.30 बजे तक बच्चा कुणाल के घर रहा। इसके बाद मुख्य आरोपी इंदरराज उसे अपने घर ले गया। आरोपियों ने मासूम का हुलिया बदल दिया। पलंग के नीचे पालना बांध दिया। हाथ-पैर पर काले धागे बांध, उसका मुंडन कर कपड़े बदल दिए। ताकि पहचान उजागर नहीं हो। पुलिस मानव तस्करी , किसी गिरोह की लिप्तता सहित अन्य एंगल पर जांच में जुटी है।
वरना हो जाते फरार….

पुलिस के मुताबिक आरोपी रामगंज क्षेत्र से सोमवार को मासूम को कार में लेकर फरार होने और कहीं बेचने अथवा किसी गिरोह को सुपुर्द करने की फिराक में थे। रामगंज थाना पुलिस को युवकों के पास छोटा बच्चा होने का इनपुट मिला। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने दबिश दी।

Hindi News / Ajmer / सात माह के मासूम का 5 लाख रुपए में करना चाहते थे सौदा, पहचान छुपाने को मुंडन कर कपडे बदल दिए

ट्रेंडिंग वीडियो