scriptशहर के फुटपाथों पर कब्जे, वाहनों की रेलमपेल. . कहां चलें लोग | foothpath news | Patrika News
अजमेर

शहर के फुटपाथों पर कब्जे, वाहनों की रेलमपेल. . कहां चलें लोग

राहगीर चल रहे सड़क पर अजमेर.शहर के व्यस्त बाजारों में अब फुटपाथ गुम हो गए हैं। फुटपाथों पर अस्थायी कब्जे किए जा चुके हैं। पुलिस व निगम के अधिकारी भी नजरे फेरे हुए हैं। थडि़यां, ठेले व वाहनों का जमावड़ा रहने के कारण लोगों के मुख्य सड़क पर चलने से दुर्घटना का जोखिम बना रहता […]

अजमेरMar 22, 2025 / 11:49 pm

Dilip

foothpath news

foothpath news

राहगीर चल रहे सड़क पर

अजमेर.शहर के व्यस्त बाजारों में अब फुटपाथ गुम हो गए हैं। फुटपाथों पर अस्थायी कब्जे किए जा चुके हैं। पुलिस व निगम के अधिकारी भी नजरे फेरे हुए हैं। थडि़यां, ठेले व वाहनों का जमावड़ा रहने के कारण लोगों के मुख्य सड़क पर चलने से दुर्घटना का जोखिम बना रहता है।
पत्रिका टीम ने शनिवार को पृथ्वीराज मार्ग का दौरा कर फुटपाथों के हाल जाने।

पृथ्वीराज मार्ग में पोस्ट आफिस से चूड़ी बाजार, लोढ़ा धर्मशाला से खाईलैंड मार्केट तक फुटपाथ गायब है। इसके बाद एलिवेटेड रोड की दीवार आने से कोतवाली गेट तक बॉटल नेक है।
प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ने वाला व्यस्त मार्ग

पीआर मार्ग स्टेशन व मदारगेट तक जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। यहां प्रतिदिन रामनगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, पंचशील, क्रिश्चियनगंज ,वैशाली नगर बस स्टैंड से आने वाले लोगों की आवाजाही रहती है। फुटपाथ नहीं होने से इस मार्ग पर दुर्घटना की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं।
कहीं भी उतार देते सवारी

पृथ्वीराज मार्ग पर कोई स्टॉपेज नहीं होने से यहां डाकघर, चूडृी बाजार मोड़, नगर निगम, खाईलैंड व आगरा गेट तक सवारियों को सिटी बस, टेंपों, मिनीडोर से उतार-चढ़ाने का क्रम चलता है। ऐसे में पीछे से आ रहे वाहनों से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। लोग फुटपाथ के अभाव में पैदल मुख्य मार्ग पर चलते हैं जिससे यहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
इनका कहना है

निगम समय-समय पर अभियान चलाता है। अस्थायी अतिक्रमण हटाए जाते हैं। आने वाले त्योहारों के मद़्देनजर कई जुलूस निकलेंगे। इससे पहले रास्तों को सुगम कराया जाएगा।

कीर्ति कुमावत, उपायुक्त नगर निगम अजमेर।

Hindi News / Ajmer / शहर के फुटपाथों पर कब्जे, वाहनों की रेलमपेल. . कहां चलें लोग

ट्रेंडिंग वीडियो