scriptडाकघर से पैसा निकालने वालों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी ये सुविधा | Patrika News
अजमेर

डाकघर से पैसा निकालने वालों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी ये सुविधा

देश के सभी डाकघरों में नए सिंगल बचत खाते खोले जाएंगे। वहीं, पुराने खाताधारकों को भी ई-केवाईसी से जोड़ा जाएगा। यह सुविधा निरक्षर ग्राहकों के लिए अच्छी साबित होगी।

अजमेरJan 24, 2025 / 08:26 pm

Santosh Trivedi

post office news
ब्यावर। ब्यावर डाक मंडल के 36 पोस्ट ऑफिस में अब डाक उपभोक्ता बायोमेट्रिक से लेन-देन कर सकेंगे। यह सुविधा ब्यावर मंडल के 34 पोस्ट ऑफिस एवं दो हैड आफिस में शुरू की गई है। इससे उपभोक्ताओं को रुपए निकालने के फार्म भरने से निजात मिलेगी। दूसरे चरण में गांवों के छोटे डाकघरों में यह सुविधा शुरू की जाएगी। इससे डाकघरों को राहत मिलेगी।
डाक विभाग ने आधार बायोमेट्रिक से डाकघर बचत बैंक खाते खोलने और लेन-देन की सुविधा के लिए इलेक्ट्रानिक केवाईसी प्रक्रिया शुरू की है। यह प्रक्रिया स्थानीय डाकघर समेत देशभर के सभी डाकघरों में लागू है। नए ग्राहकों के लिए सिंगल सेविंग अकाउंट खोले जाएंगे। पुराने ग्राहकों का ई-केवाईसी भी अपडेट किया जाएगा।
देश के सभी डाकघरों में नए सिंगल बचत खाते खोले जाएंगे। वहीं, पुराने खाताधारकों को भी ई-केवाईसी से जोड़ा जाएगा। यह सुविधा निरक्षर ग्राहकों के लिए अच्छी साबित होगी, क्योंकि उनको फॉर्म भरना नहीं आता, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और आधार बायोमेट्रिक से प्रक्रिया सुरक्षित है। ब्यावर में 34 पोस्ट ऑफिस व दो हैड ऑफिस में यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डाक विभाग ने डाकघर बचत खाते के लिए ई-केवाईसी सुविधा 6 जनवरी से शुरू कर दी है।

सुविधा लेने की यह रहेगी प्रक्रिया

इस सुविधा के तहत खाताधारियों को ई-केवाईसी के लिए आधार कार्ड व पेन कार्ड की छायाप्रति लाने की जरूरत नहीं होगी। ना ही उन्हें आधार और पेन नंबर भरना पड़ेगा। आधार प्रमाणीकरण के लिए डाकघर के बायोमेट्रिक डिवाइस पर सिर्फ फिंगर प्रिंट देना होगा। एक पेज का सहमति पत्र, जिसमें ग्राहक का हस्ताक्षर होगा, उसे देना होगा। लोगों की सुविधा के लिए डाक विभाग पेपरलेस ई-केवाईसी, आधार की प्रमाणिकता के आधार पर पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक पीओएसबी खाता खोलने और लेन-देन की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है।

निकासी के लिए सीमा निर्धारित

आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से जितना चाहे उतनी राशि जमा कर सकते हैं। आधार आधारित प्रमाणीकरण के माध्यम से राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है। निकासी के लिए सीमा निर्धारित की गई है। एक लेन-देन में पांच हजार रुपए और एक माह में 50 हजार तक निकासी का प्रावधान किया गया है। डाक विभाग ई-केवाईसी के माध्यम से खाता चालू करने, बंद करने या लेनदेन समेत अन्य सुविधाएं पेपरलेस वर्क के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

इनका कहना है…

ब्यावर मंडल 36 डाक कार्यालय में यह सुविधा शुरू कर दी है। इसके लिए नए वर्जन के कम्प्यूटर की आवश्यकता होती है। मंडल को 23 नए कम्प्यूटर मिल गए हैं। ऐसे में यह सुविधा सभी पोस्ट ऑफिस में शुरू कर दी है। अब इस सुविधा का उपयोग डाकघर के उपभोक्ता ले सकेंगे।
वी. एस. जैन, अधीक्षक, मुख्य डाकघर

Hindi News / Ajmer / डाकघर से पैसा निकालने वालों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी ये सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो