scriptRajasthan News : तोलामाल में ट्रांसपोर्ट हब योजना को मिली मंजूरी, क्या है ADA की यह महत्वाकांक्षी योजना, जानें सब कुछ | Rajasthan Ajmer Tolamal Transport Hub Scheme Gets Approval what is this Ambitious Plan of ADA know everything | Patrika News
अजमेर

Rajasthan News : तोलामाल में ट्रांसपोर्ट हब योजना को मिली मंजूरी, क्या है ADA की यह महत्वाकांक्षी योजना, जानें सब कुछ

Ajmer News : अजमेर विकास प्राधिकरण की ग्रामीण क्षेत्र में पहली महत्वाकांक्षी योजना। तोलामाल में ट्रांसपोर्ट हब योजना को मंजूरी मिली। इससे किशनगढ़-अजमेर के बीच औद्योगिक विकास बढ़ेगा। ट्रांसपोर्टर को क्या लाभ होगा? जानें।

अजमेरApr 26, 2025 / 02:29 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Ajmer Tolamal Transport Hub Scheme Gets Approval what is this Ambitious Plan of ADA know everything
Ajmer News : अजमेर विकास प्राधिकरण की किशनगढ़ के निकट तोलामाल ग्राम में बहुउद्देश्यीय ट्रांसपोर्ट हब योजना को सरकार ने मंजूरी दे दी है। प्राधिकरण के किशनगढ़ जोन में स्थित 31 ग्रामों में यह प्राधिकरण की पहली महत्वाकांक्षी/बहुउद्देशीय योजना है, जो अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। इससे अजमेर व किशनगढ़ के बीच औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

औद्योगिक विकास

इस href="https://www.patrika.com/jaipur-news/rajasthan-cheap-electricity-new-scheme-renewable-energy-companies-will-have-to-do-this-important-work-19551470" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/jaipur-news/rajasthan-cheap-electricity-new-scheme-renewable-energy-companies-will-have-to-do-this-important-work-19551470" target="_blank" rel="noopener">योजना से यहां औद्योगिक, ट्रांसपोर्ट एवं व्यावसायिक गतिविधियों को गति मिलेगी। योजना शुरू होने के बाद रोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध होंगे।

क्या है योजना

88 गोदाम/वेयर हाउस, 500 से 1000 वर्गमीटर (12) भूखंड, 1001 से 2000 वर्गमीटर (32), 2001 से 3000 वर्गमीटर (29), 3000 व अधिक के (15) भूखंड होंगे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 1 लाख भूखंड खाली, सरकार ने प्राधिकरण, न्यास को दी बड़ी रियायत

व्यावसायिक भूखंड

योजना में 100 बड़े व्यावसायिक भूखंड होंगे। इनमें 500 वर्गमीटर से कम (62), 500 वर्गमीटर से 1000 वर्गमीटर तक (13), 1001 से 1500 वर्गमीटर (17), 1501 के (8) भूखंड होंगे।

सैक्टर मार्केट

एक आवासीय परिसर के मध्य व 3 ट्रांसपोर्ट हब के नजदीक मूलभूत सुविधाओं के लिए 436 छोटी दुकानें (13.50 से 20 वर्गमीटर तक) तथा मूलभूत सुविधा 2 पेट्रोल पंप, 7 फेसिलिटी ब्लॉक तथा 3 उद्यान बनाए जाने प्रस्तावित हैं।

आवासीय भूखंड

45 वर्गमी. से कम (42), 45 से 95 वर्गमी. (67), 95 वर्गमी. व अधिक (104) व 2 बड़े ग्रुप हाउसिंग (5000 वर्गमी. से अधिक) के होंगे।

ट्रांसपोर्टर को मिलेगा लाभ

एडीए के अधिकारियों ने मास्टर प्लान के अनुसार योजना को इस प्रकार विकसित किया है कि ट्रांसपोर्टर्स को अधिकाधिक लाभ मिले। अब हाइवे बनने से माल परिवहन रेल के साथ सड़क मार्ग की ओर भी बढ़ा है। ऐसे में हाइवे पर बनी योजना राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा व गुजरात के लिए अहम कड़ी साबित होगी। वहीं उपायुक्त सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि ट्रांसपोर्टर्स को एक ही स्थान पर समुचित सुविधा उपलब्ध होगी। विशेषकर किशनगढ़ के मार्बल उद्योग को बहुआयामी लाभ मिलेगा।
एडीए आयुक्त नित्या के.

Hindi News / Ajmer / Rajasthan News : तोलामाल में ट्रांसपोर्ट हब योजना को मिली मंजूरी, क्या है ADA की यह महत्वाकांक्षी योजना, जानें सब कुछ

ट्रेंडिंग वीडियो