scriptValentine Week : बदलते दौर में AI बना लव गुरु, युवाओं में बढ़ा एआइ जनरेटेड लेटर्स का क्रेज | Valentine Week Artificial Intelligence has become a Love Guru Changing Era Youth increased AI Generated Letters Craze | Patrika News
अजमेर

Valentine Week : बदलते दौर में AI बना लव गुरु, युवाओं में बढ़ा एआइ जनरेटेड लेटर्स का क्रेज

Valentine Week : वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। बदलते दौर के साथ अब युवा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) तकनीक अपना रहे हैं। खासतौर पर वेलेंटाइन वीक 2025 में एआइ जनरेटेड लेटर्स का क्रेज बढ़ रहा है।

अजमेरFeb 09, 2025 / 08:16 am

Sanjay Kumar Srivastava

Valentine Week Artificial Intelligence has become a Love Guru Changing Era Youth increased AI Generated Letters Craze
रक्तिम तिवारी
Valentine Week : कभी कागज के पन्नों-पोस्टकार्ड या अंतर्देशीय पत्र के जरिए लोग भावनाओं का इजहार करते थे। इसके बाद मोबाइल में वॉट्सएप-फेसबुक व इंस्टाग्राम का दौर आया। बदलते दौर के साथ अब युवा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) तकनीक भी अपना रहे हैं। खासतौर पर वेलेंटाइन वीक 2025 में एआइ जनरेटेड लेटर्स का क्रेज बढ़ रहा है। एआइ से संदेश व लेटर तैयार किए जा रहे हैं।

शुरू हुआ वेलेंटाइन वीक

वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान युवाओं, नवविवाहित जोड़ों और महिलाओं-पुरुषों में विशेष क्रेज रहता है। इसके लिए बाजार में टेडी बियर, की-चेन, कप, फोटो फ्रेम, कार्ड-गिफ्ट सज गए हैं। इन सबके बीच एआइ अपनी जगह बना चुका है। युवा और कपल्स हाथ से लिखे और मोबाइल-गूगल से जनरेटेड मैसेज तक सीमित नहीं हैं। वह एआई से अपनी भावनाओं के अनुरूप लेटर-मैसेज तैयार कर रहे हैं। इन्हें व्यक्तिगत और गहराई से भावुक बनाने के लिए कस्टमाइज भी कर रहे हैं। वेलेंटाइन वीक में एआइ पावर्ड लेटर्स ट्रेंड कर रहे हैं। इसके साथ ही जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ आदि में भी युवा पीढ़ी इस तकनीक का इस्तेमाल कर रही है।
यह भी पढ़ें

Good News : देश की राइजिंग सिटी में शामिल हुआ जयपुर, जमीन के भावों में बूम होने के आसार, जानें कैसे

क्रिएटिव व आकर्षक

कई लोग अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर पाते हैं। एआइ उनके मनोभाव बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत करता है। एआइ से लिखे गए पत्र ज्यादा क्रिएटिव और आकर्षक होते हैं। समय की बचत और बेहतर प्रस्तुति का माध्यम बन रहा है।
यह भी पढ़ें

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, राजस्थान बिजली विभाग में इतने पदों पर निकली भर्ती

स्टाइल से बना रहे लेटर

1- राइमिंग लेटर (कविता के रूप में)।
2- विंटेज स्टाइल लेटर (पुराने जमाने की भाषा में)।
3- फ्यूचिरिस्टक लेटर (भावी कल्पनाओं के साथ)।
4- फिल्मी स्टाइल लेटर (बॉलीवुड टम-थीम के साथ)।
5- शेक्सपिरियन लेटर (साधारण अंग्रेजी और शाही अंदाज में)।
6- हास्यपूर्ण लेटर(हास्य और गुदगुदाने वाली भाषा)।

Hindi News / Ajmer / Valentine Week : बदलते दौर में AI बना लव गुरु, युवाओं में बढ़ा एआइ जनरेटेड लेटर्स का क्रेज

ट्रेंडिंग वीडियो