scriptमई में बारिश का कहर! 25-26 और 27 मई टूटकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग का 70 जिलों में अलर्ट | Rain havoc in May! Clouds will rain heavily on 25-26 and 27 May, Meteorological Department has issued alert in 70 districts | Patrika News
अलीगढ़

मई में बारिश का कहर! 25-26 और 27 मई टूटकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग का 70 जिलों में अलर्ट

Monsoon 2025: इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अपने निर्धारित समय 1 जून से पहले ही 24 मई को केरल में दस्तक दे दी है, जिससे देशभर में मौसम में व्यापक बदलाव देखने को मिल रहा है।

अलीगढ़May 25, 2025 / 09:56 am

Aman Pandey

Monsoon 2025,Weather news ,Heavy rainfall alert May 2025 ,IMD monsoon forecast, Rainfall prediction in India, Lightning warning in India ,Thunderstorm alert Uttar Pradesh, Yellow alert issued, IMD,weather updates India ,IMD weather bulletin, rainfall update ,Lucknow thunderstorm alert, Chennai weather forecast, Bangalore temperature trend

प्रतीकात्मक फोटो: ANI

उत्तर भारत से दक्षिण तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है। IMD ने आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब हिरयाणा समेत कई राज्यों में भारी बारिश, गरज-चमक, आंधी और तेज़ हवाओं की चेतावनी जारी की है। उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, 25 से 26 मई तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

संबंधित खबरें

इन जिलों में येलो अलर्ट

यूपी के वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, बरेली, अयोध्या, कानपुर और प्रयागराज सहित लगभग 70 जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Weather Update) जारी किया है।

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

दक्षिण भारत में मौसम अधिक सक्रिय है। केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। IMD के अनुसार, 24 से 26 मई तक केरल में और 24 से 27 मई तक तटीय कर्नाटक व घाट क्षेत्रों में मूसलधार बारिश (Rain Alert) हो सकती है। इसके अलावा महाराष्ट्र के मध्य क्षेत्रों और गोवा में भी 40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ-साथ वर्षा की गतिविधियां तेज रहेंगी।

पंजाब और हरियाणा में गर्मी का प्रकोप चरम पर

पंजाब और हरियाणा में गर्मी का प्रकोप चरम पर है। पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में 48 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो देश में सबसे अधिक रहा। मौसम विभाग ने इन इलाकों में 27 मई तक लू चलने की संभावना जताई है। साथ ही, धूल भरी आंधी और गर्म रातें भी इन क्षेत्रों को प्रभावित कर सकती हैं। इस दौरान लोगों को घरों में रहने और पर्याप्त जल सेवन करने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें

नहीं तपेगा नौ तपा, मानसून ने 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, कानपुर मंडल में इस तारीख से होगी मानसून की बारिश

किसानों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी

किसानों के लिए मौसम विभाग ने विशेष चेतावनी जारी की है। तेज हवाएं और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है, विशेषकर मक्का, मूंगफली, मूँग, सूरजमुखी और अन्य बागवानी फसलों में फूल और फल झड़ सकते हैं। इसलिए कीटनाशक या उर्वरकों का छिड़काव केवल तब करें जब हवाएं शांत हों। साथ ही, हल्की सिंचाई करके खेतों की नमी बनाए रखने की सलाह दी गई है।

Hindi News / Aligarh / मई में बारिश का कहर! 25-26 और 27 मई टूटकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग का 70 जिलों में अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो