scriptRajasthan Roadways: 100 से ज्यादा रोडवेज बसों की दिल्ली चुनाव में ड्यूटी से यात्रियों को होगी परेशानी, जानें किस जिले से कितनी बसें जाएगी दिल्ली | 128 Rajasthan Roadways Buses Duty In Delhi Election 2025 | Patrika News
अलवर

Rajasthan Roadways: 100 से ज्यादा रोडवेज बसों की दिल्ली चुनाव में ड्यूटी से यात्रियों को होगी परेशानी, जानें किस जिले से कितनी बसें जाएगी दिल्ली

Delhi Elections 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। निर्वाचन आयोग चुनावी इंतजामों में जुटा है। परिवहन और सुरक्षा इंतजामों के लेकर अन्य राज्यों से भी मदद ली जा रही है।

अलवरJan 31, 2025 / 03:13 pm

Akshita Deora

rajasthan roadways

प्रतीकात्मक तस्वीर

Alwar News: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान सरकार कंधे से कंधा मिलाकर साथ देगी। चुनावी व्यवस्थाओं के लिए राजस्थान से 128 रोडवेज बसों को लगाया गया है। जो अपने-अपने क्षेत्रों से पैरामिलिट्री फोर्स व होमगार्ड के जवानों को लेकर दिल्ली जाएंगी। इसके लिए प्रदेश के रोडवेज डिपो को बसें उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं। ऐसे में कई मार्गों पर रोडवेज बसों का संकट हो सकता है।
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। निर्वाचन आयोग चुनावी इंतजामों में जुटा है। परिवहन और सुरक्षा इंतजामों के लेकर अन्य राज्यों से भी मदद ली जा रही है। सुरक्षा इंतजाम के लिए राजस्थान से पैरामिलिट्री फोर्स और होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगाई गई हैं। फोर्स को भेजने के लिए राजस्थान रोडवेज से बसें मांगी गई है। जिसकी पालना में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से एक फरवरी को प्रदेश के 33 डिपो से 128 रोडवेज बसें फोर्स लेकर दिल्ली भेजी जाएंगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां पार्षद का जाति प्रमाण पत्र निकला फर्जी, OBC वार्ड से जीता था चुनाव, जिला छानबीन कमेटी ने किया निरस्त

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के कई डिपो से बसें मांगी गई हैं, जो कि एक फरवरी को फोर्स लेकर यहां से रवाना होंगी। अलवर और मत्स्य नगर डिपो से भी दो-दो बसें होमगार्ड के जवानों को लेकर दिल्ली भेजी जाएंगी।
  • कुलदीप शर्मा, मुख्य प्रबंधक, मत्स्य नगर डिपो
यह भी पढ़ें

दो महिलाओं ने एक-दूसरे के पति को दिया अनमोल तोहफा, एक ही समय में दोनों को मिली किडनी

जोधपुर से सर्वाधिक 15 बसें जाएंगी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 15 बसें जोधपुर डिपो से जाएंगी। इसके अलावा बीकानेर डिपो से 6, अजयमेरू डिपो से 5, जैसलमेर से 3, बांसवाड़ा से 1, मत्स्य नगर से 2, चित्तौड़गढ़ से 2, हिंडौन से 3, अजमेर से 5, बूंदी से 1, भरतपुर से 7, झालावाड़ से 1, झुंझुनूं से 3, राजसमंद से 5, श्रीगंगानगर से 6, बारां से 2, नागौर से 6, कोटा से 10, पाली से 7, प्रतापगढ़ से 2, सिरोही से 1, सीकर से 4, टोंक से 5, डूंगरपुर से 3, सवाईमाधोपुर से 1, बाड़मेर से 2, दौसा से 1, चूरू से 6, भीलवाड़ा से 4 तथा अलवर डिपो से 2 बसें भेजी जाएंगी। इसके अलावा हनुमानगढ़ डिपो से 3, धौलपुर डिपो से 3 ओर जयपुर से 1 बस दिल्ली रवाना की जाएगी।

Hindi News / Alwar / Rajasthan Roadways: 100 से ज्यादा रोडवेज बसों की दिल्ली चुनाव में ड्यूटी से यात्रियों को होगी परेशानी, जानें किस जिले से कितनी बसें जाएगी दिल्ली

ट्रेंडिंग वीडियो