एफआईआर में बताया गया है कि तांत्रिक मृतका गुड्डी से करीब 8 लाख रुपए ऐंठ चुका। गुड्डी तांत्रिक के प्रभाव में थी, इस वजह से वह आए दिन उसे डरा-धमकाकर पैसे ऐंठता था। मृतका ने पिछले महीने की 24 और इस महीने की 19 तारीख को तांत्रिक और उसके दोनों बेटों को 50 हजार व 48 हजार रुपए दिए थे। पिछले दिनों भी तांत्रिक ने धमकी दी थी कि पांच लाख रुपए दे दे, नहीं तो तेरे पति और बच्चों को तांत्रिक विद्या से खत्म कर दूंगा। जिससे परेशान होकर गुड्डी ने आत्महत्या की।
गौरतलब है कि दौसा के बैजूपाड़ा निवासी महिला टीचर गुड्डी देवी अपने पति रामकिशन के साथ पिछले डेढ़ साल से सूरजमल कॉलोनी में किराए पर रहती थी। महिला टीचर की ड्यूटी बख्तल की चौकी के पास पथरौड़ा सरकारी स्कूल में थी। वहीं, पति भी आभानेरी स्कूल में टीचर है।
मृतका ने लिखा सुसाइड नोट
मृतका गुड्डी ने सुसाइड नोट भी लिखा है। उसने बताया कि वह कक्षा 11 में थी, तब इस तांत्रिक के संपर्क में आई थी। तांत्रिक ने जबर्दस्ती उसका हाथ देखा और उसके बाद से वह बीमार रहने लगी थी। वह गुड्डी को आए दिन बुलाता था और नहीं जाती तो मेरी तबियत खराब हो जाती थी। गुड्डी ने लिखा कि मैं तांत्रिक से छुटकारा पाना चाहती हूं, लेकिन मेरे बस की बात नहीं है। मेरी मौत का जिम्मेदार तांत्रिक देवीसहाय कुम्हार बगड़ राजपूत है। मेरे बच्चों को मेरी कमी महसूस होगी। लेकिन ईश्वर ही संभालेगा।
मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसके आधार पर तांत्रिक को दस्तयाब कर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही सच्चाई सामने होगी।
-अंगद शर्मा, सीओ सिटी