scriptयूनुस ने शेख हसीना के खिलाफ मामला क्यों दर्ज करवाया, बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भी मामला गर्म | Yunus file a case against Sheikh Hasina, the matter is still hot even after the Bangladesh coup | Patrika News
विदेश

यूनुस ने शेख हसीना के खिलाफ मामला क्यों दर्ज करवाया, बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भी मामला गर्म

Muhammad Yunus Vs Sheikh hasina: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने शेख हसीना के देश से जाने के बाद अब उनके खिलाफ सत्ता ​गिराने के प्रयास का मामला दर्ज कराया है।

भारतMar 29, 2025 / 06:36 pm

M I Zahir

Mohammad Yunus and Sheikh Hasina

Mohammad Yunus and Sheikh Hasina

Muhammad Yunus Vs Sheikh hasina: बांग्लादेश (Bangladesh)पुलिस ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh hasina) और 72 अन्य लोगों के खिलाफ गृह युद्ध छेड़कर मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus ) के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को हटाने की साजिश रचने के आरोप में मामला (Poilce Case) दर्ज किया है। अधिकारियों और मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “हां, हमारे आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने मौजूदा सरकार को गिराने की साजिश रचने के आरोप (Muhammad Yunus Vs Sheikh hasina) में ढाका के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में मामला दर्ज किया है।” अदालत ने मामले का संज्ञान लेकर सीआईडी को बृहस्पतिवार को जांच शुरू करने का आदेश दिया है।

बैठक में देश-विदेश से कुल 577 लोग शामिल हुए थे

सीआईडी ​​ने 19 दिसंबर, 2024 को हुई एक ऑनलाइन बैठक के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद यह मामला दर्ज किया। इस बैठक में भाग लेने वालों ने ‘जॉय बांग्ला ब्रिगेड’ नामक एक मंच बनाया और गृह युद्ध के माध्यम से हसीना को फिर से सत्ता में लाने पर चर्चा की। सरकार की ओर से संचालित समाचार एजेंसी ‘बीएसएस’ ने मामले का हवाला देते हुए बताया, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और मेजबान, सह-मेजबान व बैठक में भाग लेने वाले अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच बातचीत की ‘रिकॉर्डिंग’ से पता चला है कि इन लोगों ने संकल्प लिया था कि वे वैध सरकार को शांतिपूर्ण तरीके से देश चलाने नहीं देंगे।’’ पुलिस ने बताया कि इस बैठक में देश-विदेश से कुल 577 लोग शामिल हुए थे।

बैठक में शेख हसीना के निर्देशों के प्रति समर्थन जताया था

पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने अवामी लीग की अमेरिकी शाखा के उपाध्यक्ष रब्बी आलम की ओर से आहूत बैठक में शेख हसीना के निर्देशों के प्रति समर्थन जताया था। आलम को बांग्लादेश दंड संहिता के तहत दर्ज मामले में दूसरे आरोपी के रूप में नामजद किया गया था।

हसीना गोपनीय तरीके से बांग्लादेश छोड़ कर भारत पहुंच गई थीं

गौरतलब है कि हसीना की अगुवाई वाली 16 साल पुरानी अवामी लीग सरकार पिछले साल पांच अगस्त को छात्रों के नेतृत्व में हुए हिंसक जन-विद्रोह के कारण गिर गई थी। इसके बाद 77 वर्षीय हसीना गोपनीय तरीके से बांग्लादेश छोड़ कर भारत पहुंच गई थीं। उनके पद से हटने के बाद से बांग्लादेश में उन पर सामूहिक हत्या और भ्रष्टाचार सहित 100 से अधिक मामले दर्ज कराए गए हैं।

Hindi News / World / यूनुस ने शेख हसीना के खिलाफ मामला क्यों दर्ज करवाया, बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भी मामला गर्म

ट्रेंडिंग वीडियो