scriptAlwar: दर्दनाक हादसा, सीवरेज टैंक में दम घुटने से 2 की मौत, मचा हंगामा | Alwar Horrific Accident Sewerage Tank Suffocation 2 died Uproar Ensued | Patrika News
अलवर

Alwar: दर्दनाक हादसा, सीवरेज टैंक में दम घुटने से 2 की मौत, मचा हंगामा

Alwar Horrific Accident : अलवर के खेरली में दर्दनाक हादसा हुआ। नवकार वाटिका में सीवरेज टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई। एक अन्य का हाथ झुलस गया। सूचना के बाद परिजनों ने हंगामा मचा दिया।

अलवरApr 20, 2025 / 11:24 am

Sanjay Kumar Srivastava

Alwar Horrific Accident Sewerage Tank Suffocation 2 died Uproar Ensued
Alwar Horrific Accident : अलवर में दर्दनाक हादसा हुआ। अलवर के खेरली में प्राइवेट बिल्डर्स की सोसायटी नवकार वाटिका में सीवरेज टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। एक अन्य का हाथ झुलस गया। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजनों व अन्य ने हंगामा किया। परिजनों ने एक करोड़ रुपए एवं सरकारी नौकरी की मांग को लेकर हिंडौन रोड अग्रसेन सर्किल पर जाम लगा दिया।

मदद की सहमति के बाद जाम खोला गया

हंगामे को खत्म करने के लिए शाम को बिल्डर, समाज के लोग, पुलिस व अधिकारियों की मौजूदगी में वार्ता हुई। जिसमें आर्थिक सहायता व सरकार की ओर से मदद दिलाने पर सहमति के बाद साढ़े सात घंटे बाद जाम खोला।

लच्छी को निकालने आकाश भी पहुंचा, फंस गया

बताया जा रहा है कि लच्छी (55 वर्ष) हरिजन निवासी कजोड़ी मोहल्ला एवं आकाश (16 वर्ष) नवकार वाटिका में 5 दिन से सीवर लाइन की सफाई कर रहे थे। शनिवार करीब 11 बजे लच्छी मलबे में फंस गया, उसे निकालने के लिए आकाश ने उसे पकड़ना चाहा तो वह भी टैंक में फंस गया। जहरीली गैस एवं मलबे में दबने से दोनों की मौत हो गई। ऊपर खड़े अन्य युवक ने शोर मचाकर सोसाइटी वालों को बुलाया एवं उसने भी जैसे ही टैंक में घुसने का प्रयास किया, लेकिन झुलसने के कारण अंदर नहीं गया।
यह भी पढ़ें

Good News : किसानों की बल्ले-बल्ले, अब नीलामी में बैंकों के नाम हो चुकी जमीन वापस मिल सकेगी

पुलिस जांच जारी, 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मांग मानी

खेड़ली थाना SHO धीरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि लच्छी और आकाश की दम घुटने से मौत हो गई। देर शाम दोनों का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। परिजनों ने नौकरी और आर्थिक सहायता की मांग है। साथ ही नवकार वाटिका सोसाइटी के खिलाफ रिपोर्ट दी है। जांच की जा रही है। मृतकों के परिजनों को वाटिका संचालक की ओर से 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग मानी गई।

Hindi News / Alwar / Alwar: दर्दनाक हादसा, सीवरेज टैंक में दम घुटने से 2 की मौत, मचा हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो