scriptAlwar News: करंट की चपेट में आने से 6 भैंसों की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा  | Alwar News: 6 buffaloes died due to electric shock, villagers angry | Patrika News
अलवर

Alwar News: करंट की चपेट में आने से 6 भैंसों की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा 

अलवर जिले के मालाखेड़ा उपखंड के उमरैण क्षेत्र में बुधवार को विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। माधोगढ़ बड़ी पुलिया के पास चराई के दौरान जमीन में फैले करंट की चपेट में आकर छह दुधारू भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई।

अलवरJul 02, 2025 / 06:06 pm

Rajendra Banjara

मौके पर जमा ग्रामीण (Patrika)

अलवर जिले के मालाखेड़ा उपखंड के उमरैण क्षेत्र में बुधवार को विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। माधोगढ़ बड़ी पुलिया के पास चराई के दौरान जमीन में फैले करंट की चपेट में आकर छह दुधारू भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, भैंसों को चरा रहा चरवाहा बाल-बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार बारिश के चलते गीली जमीन में करंट फैल गया था। यह करंट हाई वोल्टेज लाइन के डबल पोल के पास लगे स्टे वायर और अन्य असुरक्षित विद्युत ढांचे के चलते जमीन तक पहुंचा। जब भैंसें वहां से गुजरीं, तो एक-एक कर सभी करंट की चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गईं।
घटना के बाद मृत भैंसों के मालिकों के घर कोहराम मच गया। दुधारू पशुओं की मौत से भारी नुकसान हुआ है। पंचायत सरपंच सुशीला सैनी ने पीड़ित पशुपालकों को तुरंत मुआवजा देने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही इसी क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय संभल पखवाड़ा के तहत शिविर लगाया गया था, जिसमें ग्रामीणों ने ढीले व लटकते विद्युत तारों की शिकायत की थी। बावजूद इसके विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसका नतीजा अब जानवरों की मौत के रूप में सामने आया है।
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, ढीले तारों की तत्काल मरम्मत हो और क्षेत्र में सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

Hindi News / Alwar / Alwar News: करंट की चपेट में आने से 6 भैंसों की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा 

ट्रेंडिंग वीडियो