scriptअलवर में मानवता शर्मसार, नवजात बच्ची को जन्म देते ही कूड़े में फेंका  | Alwar News: Humanity shamed, newborn baby girl thrown in garbage immediately after birth | Patrika News
अलवर

अलवर में मानवता शर्मसार, नवजात बच्ची को जन्म देते ही कूड़े में फेंका 

अलवर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। एक महिला ने अपनी नवजात बच्ची को जन्म देते ही कूड़े में फेंक दिया और मौके से फरार हो गई।

अलवरFeb 17, 2025 / 04:37 pm

Rajendra Banjara

नवजात शिशु, जिसे चिकित्सकों ने संभाला

अलवर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। एक महिला ने अपनी नवजात बच्ची को जन्म देते ही कूड़े में फेंक दिया और मौके से फरार हो गई। गनीमत रही कि बच्ची जिंदा थी, जिसे समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना अकबरपुर बस स्टैंड की है, जहां एक पंचर की दुकान के पास नवजात शिशु पड़ी मिली। जब दुकानदार ने अपनी दुकान खोली और पीछे गया, तो उसने वहां नवजात बच्ची को देखा। यह खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि बच्ची जीवित थी और हाल ही में जन्मी लग रही थी।

पुलिस ने तुरंत नवजात को अकबरपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर देखभाल के लिए अलवर रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस महिला की तलाश में जुटी है, जिसने अपनी ही नवजात बच्ची को इस निर्दयता से फेंक दिया। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:
आज खुलेगा लिंक, जनता दे सकेगी 10 सवालों के जवाब

संबंधित खबरें

Hindi News / Alwar / अलवर में मानवता शर्मसार, नवजात बच्ची को जन्म देते ही कूड़े में फेंका 

ट्रेंडिंग वीडियो