प्रतिभाओं का किया सम्मान पिनान. स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शैक्षिक किशोरी बाल मेला व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। मेले में छात्राओं ने गणित, हिन्दी, विज्ञान आदि विषयों पर आधारित कलात्मक प्रदर्शनी लगाई। जिनका अतिथियों व अभिभावकों ने अवलोकन कर छात्राओं का हौसला अफजाई किया।
इसके अलावा छात्राओं ने सृजनात्मक कौशल रोचक खेल, सांस्कृतिक प्रोग्राम व नाटकीय मंचन के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, शिक्षा है अनमोल रत्न, बेटी घर की शान जैसे कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर बेटियों को सशक्तीकरण बनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कौशल कार्य की सराहना करते हुए छात्राओं को निरंतर शिक्षा की ओर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी। बालिकाओं को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने तथा उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया।
होता है सृजनात्मक विकास राजकीय माध्यमिक बालिका विद्यालय संस्था प्रधान रमेश चंद ने कहा कि बाल मेलों के आयोजन से शिक्षार्थियों में सृजनात्मक सोच का विकास होता है। ऐसे कार्यक्रमों से बेटियों को प्रोत्साहन व आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलता है। छात्राएं उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर रहते हुए उच्च नेतृत्व हासिल कर पाती है। इस दौरान अभिभावक व छात्राएं मौजूद रहीं।