Alwar News: सरिस्का सीटीएच का नया ड्राफ्ट 30 अप्रैल तक करना होगा तैयार
सरिस्का क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट (सीटीएच) का नया ड्राफ्ट सरिस्का प्रशासन को 30 अप्रेल तक तैयार करना होगा। उसके बाद आपत्तियां मांगी जाएंगी और फिर निस्तारण होगा।
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2025%2F02%2Fimage_1d2182.jpg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
सरिस्का क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट (सीटीएच) का नया ड्राफ्ट सरिस्का प्रशासन को 30 अप्रेल तक तैयार करना होगा। उसके बाद आपत्तियां मांगी जाएंगी और फिर निस्तारण होगा। नोटिफिकेशन इसी साल में करना होगा। इसको लेकर कमेटी अगली बैठक करने की तैयारी में है।
सरिस्का का सीटीएच एरिया 881 वर्ग किमी है। इस पूरे एरिया में टाइगर निवास नहीं करते। कुछ हिस्सा ऐसा है जहां सर्वाधिक टाइगर अपनी टेरेटरी बनाए हुए हैं। इसी एरिया का विस्तार किया जाएगा। इसी के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से कमेटी बनाई गई है। शर्त ये है कि जितना सीटीएच का एरिया है, उससे कम नया ड्राफ्ट नहीं होगा। सीटीएच एरिया का विस्तार तो हो सकता है, लेकिन घटाया नहीं जा सकता।
सरिस्का के क्षेत्रीय निदेशक की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी बनी है, जिसकी एक बैठक हो गई है। अब दूसरी बैठक की तैयारी की जा रही है। एक अधिकारी का कहना है कि सीटीएच एरिया यदि 100 से 150 वर्ग किमी भी बढ़ाया गया तो जंगल के ईको सेंसेटिव जोन के लिए अन्य जंगल की जगह को मिलाना होगा। यानी जंगल का भी विस्तार होगा। इसके लिए राजगढ़ के जंगल को शामिल किया जा सकता है। हालांकि यह प्रस्ताव सरकार के स्तर से होना है।
Hindi News / Alwar / Alwar News: सरिस्का सीटीएच का नया ड्राफ्ट 30 अप्रैल तक करना होगा तैयार