scriptWeather Update: मौसम विभाग ने दे दी लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम? | Rajasthan Weather Update Meteorological Department Given Latest Weather Report With No Alert | Patrika News
कोटा

Weather Update: मौसम विभाग ने दे दी लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?

IMD Weather Forecast Report: मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा और आगामी 48 घंटों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

कोटाFeb 10, 2025 / 09:33 am

Akshita Deora

Weather Alert

Weather Alert

Rajasthan Weather News: हाड़ौती अंचल के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह-शाम हल्की ठंडक बनी हुई है, जबकि दोपहर में तेज धूप से गर्मी का अहसास होने लगा है। रविवार को तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई। तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी महसूस हो रही है, लेकिन सुबह और रात को सर्दी का असर जारी है। हल्की ठंडक के बीच धूप का आनंद लेते हुए लोग अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त नजर आए। रविवार को अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बीते दिन की तुलना में 1 डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा और आगामी 48 घंटों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम शुष्क रहने की संभावना है और कोई चेतावनी जारी नहीं की है। हालंकि सर्दी कम हो सकती है क्योंकि उत्तरी हवा का रुख कमजोर पड़ने से तापमान में बढ़ोतरी मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें

9-10-11-12 फरवरी को ऐसा रहेगा मौसम, IMD ने कर दी भविष्यवाणी, जानें Rajasthan Weather Update

बीते 24 घंटों का न्यूनतम तापमान

फतेहपुर 9.9 डिग्री,
सीकर में 9.5 डिग्री,
जयपुर में 10.6 डिग्री,
दौसा 5.4 डिग्री,
कोटा में 9.2 डिग्री,
चित्तौड़गढ़ में 2.2 डिग्री,
बाड़मेर में 12.8 डिग्री,
जैसलमेर में 12.0 डिग्री,
जोधपुर में 11.3 डिग्री,
बीकानेर में 13.4 डिग्री,
चूरू में10.4 डिग्री,
श्रीगंगानगर में 9.7 डिग्री,
और माउंट आबू में 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम पारा दर्ज किया गया।

Hindi News / Kota / Weather Update: मौसम विभाग ने दे दी लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?

ट्रेंडिंग वीडियो