पुराणी हवेली में मिला बालक का शव
इसके अगले दिन बुधवार यानी 21 मई की शाम को गांव की एक पुरानी हवेली की दूसरी मंजिल पर बालक का शव पड़ा हुआ मिला। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। सूचना पर ग्रामीण एसपी डॉ. प्रियंका रघुवंशी सहित लक्ष्मणगढ़, रैणी व राजगढ़ पुलिस थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया। इसके अलावा अलावा क्षेत्रीय विधायक मांगे लाल मीणा, भाजपा नेता बन्ना राम मीणा, जिला पार्षद प्रतिनिधि श्रीकांत सैदावत भी मौके पर पहुंचे।पुलिस ने जुटाए साक्ष्य
मामला दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी बालक का कोई सुराग नहीं लगने पर बुधवार को दोपहर में ग्रामीणों ने रैणी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर एनएच अलवर-महावीरजी हाइवे जाम करने की चेतावनी दी। इसके बाद लक्ष्मणगढ, रैणी और राजगढ़ थाना पुलिस ने ग्रामीणों के साथ टीम गठित कर जांच शुरू की।यह भी पढ़ें:
पपला गुर्जर को छुड़ाने वाला और बहरोड़ थाने पर हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार