इस तरह बनाई प्लानिंग
पुराने शहर के अन्दर के वाणिज्यिक क्षेत्र मुय शहरी व्यावसायिक क्षेत्र के रूप में कार्य करेंगे। इस क्षेत्र से कुछ थोक व्यापार गतिविधियां जैसे लौह एवं मशीनरी व्यवसाय, ट्रांसपोर्ट व्यवसाय, टिबर मार्केट, थोक फल एवं सब्जी मंडी आदि वाणिज्यिक गतिविधियों को अन्यत्र स्थानान्तरित किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।इससे क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश सीमित होगा। यातायात में सुधार हो सकेगा। पुराने जनाना अस्पताल के शिट होने के फलस्वरूप उपलब्ध स्थल व्यावसायिक क्षेत्र के रूप में योजनाबद्ध रूप से विकसित किया जाएगा। मुय बाजार, घंटाघर से होप सर्कस, बजाजा बाजार में वाहनों का प्रवेश रोककर इसे पैदल बाजार के रूप में विकसित जाएगा। शहरी केंद्र करीब 62 हेक्टेयर का होगा।
उप शहरी केंद्र बनाने की योजना
अलवर शहर का भावी विकास मुख्यतः दिल्ली रोड के उत्तर में प्रस्तावित है, यह क्षेत्र पुराने शहर के अन्दर स्थित मुय व्यावसायिक केन्द्र से काफी दूर हो जाएगा। इसी को ध्यान में रखकर भू-उपयोग योजना में सूर्य नगर के उत्तर-पूर्व में बाइपास रोड पर 20 हेक्टेयर में एक उप शहरी केन्द्र प्रस्तावित किया गया है।यहां पर वाणिज्यिक गतिविधियों के अलावा सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य केन्द्र, अग्निशमन केन्द्र, पुलिस स्टेशन, स्थानीय कार्यालय, पुस्तकालय आदि जन सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। यह इस क्षेत्र का प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र होगा।