scriptसेना और पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार, आमजन धैर्य रखें: SP  | Patrika News
अलवर

सेना और पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार, आमजन धैर्य रखें: SP 

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना के बाद 6 मई की मध्य रात्रि बाद भारतीय सेना की पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक और सीमा पर तनावपूर्ण माहौल को लेकर पुलिस भी मुस्तैद है।

अलवरMay 09, 2025 / 11:31 am

Rajendra Banjara

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना के बाद 6 मई की मध्य रात्रि बाद भारतीय सेना की पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक और सीमा पर तनावपूर्ण माहौल को लेकर पुलिस भी मुस्तैद है।
अलवर पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने सभी थाना अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। ताकि किसी भी तरह की विषम परिस्थिति में हालातों को तुरंत संभाला जा सके। पत्रिका से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारी सेना और पुलिस हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम और तैयार है। पेश है जिला पुलिस अधीक्षक से बातचीत के कुछ अंश।

Q पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद अलवर में आपकी क्या तैयारियां हैं?

उत्तर- किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को लेकर हमने अभी मॉक ड्रिल के माध्यम से जरूरी सभी व्यवस्थाओं की जांच-परख की है। साथ ही ब्लैक आउट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया है। इसके अलावा विद्यार्थियों सहित आमजन को भी आपात स्थित से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हम पूरी तरह से तैयार हैं।

Q अलवर मेवात क्षेत्र से जुड़ा है, यहां आतंकी कैंप भी मिल चुके हैं, इसको लेकर क्या तैयारियां हैं?

उत्तर- हमारे सूचना अधिकारी सभी जगह तैनात हैं, जो हमें पल-पल की सूचनाएं दे रहे हैं। साथ ही आमजन का भी पुलिस को पूरा सहयोग मिल रहा है। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों में किसी की संलिप्तता पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Q बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने के लिए क्या किया जा रहा है?

उत्तर- पुलिस ने बगड़ तिराहा, मालाखेड़ा व राजगढ़ से 117 बांग्लादेशी नागरिकों को डिटेन किया है। जो कई साल पहले यहां आए थे और ईंट भट्टों पर मजदूरी का कार्य कर रहे थे। इनकी किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता सामने नहीं आई है। फिलहाल डिटेन किए सभी बांग्लोदशी नागरिकों को अलग-अलग तीन कैंपों में रखा गया है, जिन्हें वापस भेजने के लिए गृह विभाग की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Q आमजन के लिए आपका क्या संदेश है?

उत्तर- मेरा आमजन को यही संदेश है कि धैर्य रखें और अपने मनोबल को भी बनाए रखें। किसी भी तरह की अफवाहों में न आएं। यदि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत अपने क्षेत्र के बीट कांस्टेबल अथवा नजदीकी थाने को सूचना दें। किसी भी विषम तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए हम सक्षम और पूरी तरह से तैयार हैं।

Hindi News / Alwar / सेना और पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार, आमजन धैर्य रखें: SP 

ट्रेंडिंग वीडियो